शादी में सरकार के पैसे की बर्बादी

भाजपा नेताओं की गोद में बैठ कर भ्रष्टाचार की भयंकरतम पारी खेलने वाले सौरभ सिंह के नाम की चर्चा आज पूरे जिले के हर गांव में हैं। इसलिए नहीं कि ये बड़े ईमानदार अधिकारी है इनकी चर्चा इसलिए है कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत जितना बड़ा भ्रष्टाचार शायद सतना जिले में हुआ है उतना बड़ा भ्रष्टाचार मध्य प्रदेश के किसी जिले में नहीं हुआ। विशाल खबर ने जिन जिन मुद्दों पर अपनी आशंका जताई वह सारे मुद्दे बिल्कुल सही निकले मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत जिस तरीके से कन्याओं को चांदी का मंगलसूत्र पायल बिछिया और बिंदिया प्रदान की गई उसमें सिर्फ चांदी का पानी चढ़ाया गया है यह बात विशाल खबर नहीं कह रहा है यह बात एक ऐसी महिला कह रही है जिसकी मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत शादी हुई है। कन्याओं को जो सामग्री प्रदान की जानी चाहिए उसमें अधिकांश सामग्री आई एस आई मार्क ए की होनी चाहिए लेकिन कन्याओं को कुर्सी टेबल रेडियो और सिलाई मशीन जिस तरीके की दी गई है यदि उनका परीक्षण करा लिया जाए तो वह भी घटिया निकलेगी। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत जो सामग्री प्रदान की गई है उसमें भ्रष्टाचार हुआ है इस बात को लेकर अमरपाटन जनपद की माया विनीत पांडे ने भी मुख्यमंत्री को पत्र लिख दिया है और जांच की मांग की है । पूर्व विधायक शंकरलाल तिवारी ने भी इस विषय को पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के सामने रखने की बात कही है। सूत्रों से पता चला है कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सप्लाई करने वाली संस्था जिसका नाम रिचर्ड है उस संस्था की खोज महिला बाल विकास अधिकारी सौरभ सिंह ने की है। इस संस्था का मालिक छतरपुर का रहने वाला है आसपास के किसी सप्लायर को यह काम इसलिए भी नहीं दिया गया कि जिस तरीके का भ्रष्टाचार पहले से प्रस्तावित था उस तरीके का भ्रष्टाचार होने के बाद स्थानीय स्तर का व्यक्ति कहीं न कहीं हो हल्ला जरूर करता ऐसे में बाहरी व्यक्ति यदि सप्लाई करता है तो ज्यादा हो हल्ला नहीं होता इस हिसाब से छतरपुर की संस्था को ढूंढा गया और मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत जो भी सामग्री सप्लाई की जा रही है उस के माध्यम से निश्चित किया गया । इस पूरे योजना में जिस तरीके का घोटाला सामने आया है उससे तो एक बार यह साबित होता है कि कहीं न कहीं सप्लायर और अथवा अधिकारी का गठजोड़ बड़ा मजबूत है । विशाल खबर ने बाबूपुर अमरपाटन और रामनगर तथा उचेहरा की खबरें दिखाई है इसके अलावा अब जब भी मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सतना बिरसिंहपुर जैतवारा चित्रकूट में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे वह भी विशाल खबर की टीम पहले से मौजूद रहेगी और वहां के भी भ्रष्टाचार को इसी तरीके से उजागर करेगी बेहतर होगा अधिकारी और सप्लायर सजग हो जाए अन्यथा भ्रष्टाचार की हर खबर विशाल खबर में प्रचारित और प्रसारित होगी विशाल खबर का सिर्फ इतना उद्देश्य है कि शासन द्वारा संचालित योजनाएं आम जनता के पास ईमानदारी के साथ पहुंचे । मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत जिस तरीके का भ्रष्टाचार किया जा रहा है यदि इस भ्रष्टाचार की चर्चा पूरे जिले में फैलने पाई तो शायद वे नेता भी चुनाव हार जाएंगे सौरभ सिंह की वजह से जिनकी छवि अच्छी है । क्योंकि सौरभ सिंह के भ्रष्टाचार के विरुद्ध नेताओं की चुप्पी कहीं न कहीं इस बात का संकेत देती है कि वे भी भ्रष्टाचार के मामले में उतने ही गुनहगार हैं जितना सौरव सिंह ।विशाल खबर ने सबसे पहले मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के भ्रष्टाचार का मामला उठाया । विशाल खबर ने सबसे पहले उचेहरा के मामले को उठाते हुए इस बात के भी संकेत दिए थे कि बाबूपुर अमरपाटन और रामनगर में भी इसी तरीके का भ्रष्टाचार होगा । उचेहरा के कार्यक्रम में विशाल खबर की टीम नहीं पहुंच पाई थी लेकिन बाबूपुर अमरपाटन और रामनगर में विशाल खबर की टीम पहुंची उसके बाद से पूरे जिले की सोशल मीडिया में एक बात बड़ी प्रमुखता के साथ प्रचारित और प्रसारित हुई कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत व्यापक पैमाने में भ्रष्टाचार हुआ । अब सवाल यह उठता है कि इस पूरे भ्रष्टाचार का मास्टरमाइंड है कौन। तो बहुत स्पष्ट रूप से जान लीजिए कि इस पूरे भ्रष्टाचार का मास्टरमाइंड है महिला बाल विकास अधिकारी सौरभ सिंह । जो वर्षों से कुंडली मारकर सतना में ही जमे हैं।




