चेंबर के आखाड़े में उतरे कई पहलवान
विंध्य चेंबर ऑफ कॉमर्स में अब चुनाव होंगे इस बात की फिजा अब शहर में घुलने लगी है । मोतीलाल गोयल कदर कर चुनाव से भागना और उसके बाद पूर्व अध्यक्षों ने कहां के हमारा कोई पैनल चुनाव नहीं लड़ेगा उसके बाद से विंध्य चेंबर ऑफ कॉमर्स में चुनावी गतिविधियां तेज हो गई 12 घंटे के अंदर एक पैनल सामने भी आ गया जिसमें अध्यक्ष पद के लिए रवि शंकर गौरी महामंत्री पद के लिए संदीप जैन वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए मनोहर माधवानी मंत्री के लिए हरिओम गुप्ता कनिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए प्रदीप अरोरा कोषाध्यक्ष के लिए चार्टर्ड अकाउंटेंट राजीव अग्रवाल तथा सह मंत्री के लिए कमल पुरस्वानी मैदान में उतर गए हैं इसमें प्रदीप अरोरा और हरिओम गुप्ता को वर्तमान महापौर योगेश ताम्रकार का नजदीकी माना जाता है इसके अलावा कमल पुरस्वानी मनोहर डीगवानी के अच्छे मित्रों में गिने जाते हैं कोषाध्यक्ष के रूप में एक सीए का चुनाव मैदान में उतरना अच्छा संकेत है जिस तरीके से विंध्य चेंबर ऑफ कॉमर्स की चमक फीकी पड़ी है उसे देखते हुए जिस तरीके का पैनल अभी सामने आया है तो ऐसा कहा जा सकता है कि यह व्यापारी अनुभवी भी है और व्यापारियों के हितों को वर्षों से उठाते भी रहे अब देखना यह है कि चुनाव के पहले दूसरा कौन सा पैनल चुनावी मैदान में आता है वैसे अभी तक जो पैनल सामने आया है निश्चित तौर पर इस पैनल पर उंगली उठाने की कोशिश की जाएगी तो किसी पर भी उठाई जा सकती है लेकिन इतना जरूर कहा जा सकता है कि चुनाव लड़ने वाले सारे पदाधिकारी कहीं ना कहीं समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय व्यापारियों की पीड़ा और दुख दर्द को समझते हैं । अब देखना यह है कि इन व्यापारियों के सामने दूसरे कौन से व्यापारी चुनाव मैदान में आती और चुनावी मुकाबला कितना रोचक होता है ।