24 फरवरी को मां शारदा देवी मंदिर जाने वाले वाहनों के लिये मार्ग व्यवस्था में परिवर्तन

भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह के 24 फरवरी को मैहर के प्रस्तावित दौरे के दृष्टिगत सुरक्षा और कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुये मां शारदा देवी मंदिर मैहर जाने वाले वाहनों की मार्ग व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं प्रशासक मां शारदा देवी मंदिर प्रबंध समिति धर्मेन्द्र मिश्रा ने बताया कि मैहर शहर से देवी मंदिर जाने वाले वाहन होटल कस्तूरी के सामने से बड़ा अखाड़ा मंदिर के बगल से विश्राम गृह के पास हेलीपैड स्थित पार्किंग तक जा सकेंगे। बंधा बैरियर पार्किंग से तथा विश्राम गृह हेलीपैड पार्किंग से दर्शनार्थी केवल पैदल मार्ग से जा सकेंगे। रामपुर पहाड़ की तरफ से आने वाले वाहन सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आल्हा मंदिर के मोड से आगे मैहर तरफ नहीं जा सकेंगे। अनुविभागीय अधिकारी श्री मिश्रा ने बताया कि 24 फरवरी को दामोदर रोपवे प्रातः 10 बजे दोपहर 1 बजे तक बंद रहेगा। सभी आमजन सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाने में सहयोग करें।




