ताजा ख़बरें

मेडिकल कालेज में हुए करोड़ों के भ्रष्टाचार में कौन-कौन है शामिल, उच्च स्तरीय जाँच से होगा खुलासा

मुख्य अभियंता रीवा द्वारा भी मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण जनवरी माह में किया गया जिसमें अमानक कार्यों में विभिन्न प्रकार की कमियां पाई गई, जिसके बाद भी संभाग के परियोजना यंत्री के खिलाफ अब तक कार्यवाही नही की गई, मेडिकल कॉलेज का गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं होने के बाद भी उच्च स्तरीय जांच नही कराई गई, चर्चा है कि अंतिम 3 बिलों में करोड़ो का एडजस्टमेंट करके चौरसिया ने अपनी गर्दन बचा भोपाल के जिम्मेदारों को गुमराह करने का काम किया है, हालांकि सतना में 12 साल से जमे चौरसिया की ढाल सतना के एक नेता और भोपाल के विभागीय अधिकारी मेहरा बने हुए है। मेडिकल कॉलेज के गुणवत्ताविहीन होने के बाद भी इसकी कमियां सुधारे बिना जिम्मेदारों को गुमराह करके इसका आनन फानन में देश के गृह मंत्री से कराया जा रहा लोकार्पण , मानक कर्मियों के कारण भविष्य में किसी प्रकार की दुर्घटना होगी तो उसका जिम्मेदार कौन होगा.?

Related Articles

Back to top button
Close