चेंबर चुनाव- सुखेजा के नेतृत्व में आया दूसरा पैनल सामने

उम्मीद के हिसाब से ही विंध्य चेंबर ऑफ कॉमर्स का दूसरा पैनल भी चुनावी मैदान में उतर गया 24 घंटे पहले एक पैनल ने अपने सारे प्रत्याशियों की घोषणा कर दी थी बुधवार को दूसरे पैनल ने भी अपनी घोषणा कर दी इस चैनल के मुताबिक परिवहन व्यवसाई सुखेजा बस सर्विस के मालिक सतीश सुखेजा अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ेंगे वही भाजपा के प्रवक्ता श्याम लाल गुप्ता के भाई राम चरण गुप्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अपनी किस्मत आजमाएंगे । कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर आशीर्वाद प्रिंटिंग के संजय अग्रवाल तथा महामंत्री जैसे महत्वपूर्ण पद के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सौभाग्य केसरी के पिता सागर गुप्ता मैदान में इसके अलावा हरिओम गुप्ता से मुकाबला आशीष मोंगिया का है तथा सह मंत्री के रूप में प्रवीण मित्तल अपनी किस्मत आजमाएंगे । कोषाध्यक्ष की लड़ाई अग्रवाल भरसेज अग्रवाल है । रवि शंकर गौरी के पैनल से कोषाध्यक्ष के लिए चार्टर्ड अकाउंटेंट राजीव अग्रवाल है तो सतीश सुखेजा के पैनल से कोषाध्यक्ष के लिए अमित अग्रवाल चुनावी मैदान में उतरे है । 4 दिन पहले तक ऐसा लग रहा था कि चेंबर में चुनाव होंगे भी या नहीं होंगे अध्यक्ष निर्विरोध चुना जाएगा या चुनाव होगा पूरी तरह से चेंबर के चुनाव में धूल छाई हुई थी लेकिन मोतीलाल गोयल के डर कर भाग जाने के बाद चेंबर चुनाव से ढूंढ हट गई 2 पैनल चुनावी मैदान में आ गए अब देखना यह है कि इस चुनावी प्रतिस्पर्धा में किसके सर जीत का सेहरा बंध होता है और किसे हार का सामना करना पड़ता है । चुनाव के नतीजे कुछ भी हो लेकिन शहर का व्यवसाय यह चाहता है कि चेंबर व्यवसायियों के हित में काम करें प्रायः देखने में आता है कि चेंबर चुनाव हो जाने के बाद जो भी पदाधिकारी बनते हैं या जो भी व्यक्ति चुनाव जीतकर आता है और पद में बैठते ही प्रायः वह अपने गंदे दांत चमकाने की कोशिश करने लगता है । विंध्य चेंबर ऑफ कॉमर्स व्यवसायियों के हितों की लड़ाई लड़ने के लिए एक मजबूत संस्था है जो भी व्यक्ति चुनाव जीतकर पदाधिकारी बनता है उसे चेंबर की मर्यादा का ध्यान रखते हुए व्यवसायिक हितों में निर्णय लेना चाहिए ऐसा करने से ही चेंबर की प्रतिष्ठा न सिर्फ व्यवसायियों के निगाह में बल्कि अन्य लोगों की निगाह में भी चेंबर का महत्व बना रहेगा।





