ताजा ख़बरें

पीए कही नही दिखा

देश के गृहमंत्री अमित शाह तकरीबन 2 दिन सतना में रहे 1 दिन मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया दूसरे दिन सतना से वापस आ गए । इन 2 दिनों में देश के गृहमंत्री के कथित पीए कहीं दिखाई नहीं पड़े आखिरकार क्यों । कई बार सोशल मीडिया में कथित पीए अपनी फोटो शेयर करते हैं और यह बताने की कोशिश करते हैं और खासतौर से सतना के व्यापारियों को डराने की भी कोशिश करते हैं कि हमारी पहुंच बहुत ऊपर तक है हम जो कह रहे हैं जो कर रहे हैं उसमें आपको हमारा समर्थन करना है सतना का व्यापारी सीधा-साधा है वह समर्थन कर भी देता है लेकिन सतना के व्यापारियों को और नेताओं को भी यह बात जरूर सोचना चाहिए कि जो व्यक्ति देश के गृहमंत्री का अपने आपको पीए बताता है वह व्यक्ति जब देश के गृहमंत्री दो दिन सतना में थे तो पिए महोदय गायब थे । आज भी सतना शहर के तमाम चरण चुंबन करने वाले नेता जिनके पास रीढ़ में हड्डी नहीं है उन्हें ऐसा लगता है कि वे इस पिए की परिक्रमा लगाकर राजनीति के शिखर पर चढ़ जाएंगे ऐसा संभव नहीं है जितने भी लोग आज सतना जिले के अंदर राजनीति कर रहे हैं उनमें से शायद कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं है जिसे इस कथित पिए का समर्थन प्राप्त हुआ जितने लोग भी राजनीति कर रहे हैं वे कहीं ना कहीं अपने पराक्रम और अपने पुरुषार्थ से आगे बढ़ रहे हैं इस पीए की कृपा से कोई भी राजनीति में आगे नही बढ़ा । हालांकि इस बात की चर्चा शहर में पर्याप्त थी कि आखिरकार पिए साहब कहां गायब हो गए कई लोगों ने ढूंढने की कोशिश की लेकिन पिए साहब कहीं नजर नहीं आए । इतना सब कुछ जानने के बाद भी सतना शहर के नेता और व्यापारी पीए साहब पर्याप्त महत्व इसलिए देते है कि पी ए साहब कही की कुछ नुकसान न कर दे।

Related Articles

Back to top button
Close