किसने हटवाया मंत्री विजय शाह का नाम

सतना जिले के अंदर देश के गृह मंत्री अमित शाह ने मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन कर दिया इस उद्घाटन अवसर पर जो उद्घाटन पट्टिका लगाई गई उसमें देश के गृहमंत्री अमित शाह के नाम के अलावा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का भी नाम अंकित है। उद्घाटन पट्टिका में कई अन्य मंत्रियों का भी नाम अंकित है लेकिन सबसे आश्चर्यजनक विषय यह है कि उस उद्घाटन पट्टिका में जिले के प्रभारी मंत्री डॉ विजय शाह का नाम गायब है यह अपने आप में चौंकाने वाली बात है। जिले के प्रभारी मंत्री डॉ विजय शाह तेजतर्रार मंत्री माने जाते हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया के दलबदल के बाद भी बहुत सारे विधायक मंत्री बनने से वंचित रह गए लेकिन विजय शाह को दरकिनार करना इतना आसान काम नहीं था इतनी बड़ी हैसियत होने के बाद भी आखिरकार डॉक्टर विजय शाह का नाम उद्घाटन पट्टिका से किसके इशारे पर हटाया गया यह अपने आपने बड़ा सवाल है । सोशल मीडिया में इस तरीके की सूचना तो पर्याप्त मात्रा में दिखाई पड़ी कि डॉक्टर विजय शाह का नाम उद्घाटन पट्टिका से गायब है लेकिन सवाल यह उठता है कि डॉ विजय शाह का नाम उद्घाटन पट्टिका से किसके इशारे पर हटाया गया क्या डॉ विजय शाह उद्घाटन पट्टिका में अपना नाम अंकित करवाने की पात्रता नहीं रखते यदि ऐसा है तो जिला प्रशासन को यह बात सार्वजनिक करनी चाहिए कि आखिरकार डॉ विजय शाह का नाम उद्घाटन पट्टिका में क्यों नहीं आया यदि डॉ विजय शाह का नाम उद्घाटन पट्टिका में किसी प्रशासनिक अधिकारी की भूल के चलते नहीं आ पाया तो यह भी जनता के बीच में जाना चाहिए लेकिन यदि भूलवश ऐसा नहीं हुआ तो निश्चित तौर पर सतना के लिए तमाम नेता और जनता यह जानना चाहती है कि आखिरकार डॉ विजय शाह का नाम उद्घाटन पट्टिका में किसी अधिकारी के कारण नहीं आया या इस पूरे मामले में सतना जिले के किसी नेता की शरारत थी । मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन के दौरान जब यह घटना वन मंत्री डॉ विजय शाह के संज्ञान में आई तो उन्होंने बाकायदा इस बात की फोटो अपनी मोबाइल में खींची नाराज भी हुए लेकिन अमित शाह की उपस्थिति में उन्होंने भी अपने तेवर दिखाना उचित नहीं समझा लेकिन डॉ विजय शाह को जानने वाले लोग इतना जरूर कह रहे हैं कि इस अपमान का बदला डॉ विजय शाह उस व्यक्ति से जरूर लेंगे जिसकी वजह से उनका नाम उद्घाटन पट्टिका में अंकित होने से रह गया ।




