ताजा ख़बरें

नारायण ने अमित शाह से क्यों नहीं मांगा विंध्य

मैहर के भारतीय जनता पार्टी के विधायक नारायण त्रिपाठी पूरे प्रदेश के अंदर हमें हमारा विंध्य लौटा दो इस बात के लिए जाने जाते हैं अलग विंध्य प्रदेश बने ऐसी मांग नारायण त्रिपाठी बीच कई वर्षों से कर रहे हैं विंध्य के समर्थन में उन्होंने कई रैलियां कई सभाएं भी की अपने संबोधन में नारायण त्रिपाठी हमेशा यह कहते सुने गए कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई छोटे राज्यों के पक्षधर थे उन्हीं के समय में उत्तराखंड छत्तीसगढ़ और झारखंड का निर्माण हुआ इसके बाद आंध्र प्रदेश में नए राज्य तेलंगाना का भी गठन हुआ जब दूसरे राज्यों में बटवारा करके नए राज्य बनाए जा सकते हैं तो आखिरकार विंध्य प्रदेश बनाने में क्या तकलीफ है। निश्चित तौर पर विंध्य क्षेत्र के निवासियों के लिए विंध्य प्रदेश का निर्माण कराना निश्चित तौर पर उनके लिए भावनात्मक मुद्दा है । नारायण त्रिपाठी हमेशा विंध्य का राग अलाप्ते रहते हैं लेकिन देश के गृहमंत्री अमित शाह के सामने उन्होंने बिंद क्षेत्र की मांग क्यों नहीं रखी इस तरीके का सवाल मैहर के भारतीय जनता पार्टी के नेता संजय राय उठाते हैं संजय राय कहते हैं अमित शाह के स्वागत में जो सोशल मीडिया में पोस्टर वायरल हुए उसमें भी कहीं कोई विंध्य क्षेत्र की मांग नहीं की गई आखिरकार क्यों जब देश की एक ऐसी ताकत सतना जिले के दौरे पर थी जहां विंध्य की मांग रखी जा सकती थी लेकिन ऐसे समय में नारायण त्रिपाठी की चुप्पी समझ से परे है। अब जिस तरीके का सवाल नारायण त्रिपाठी के संबंध में भारतीय जनता पार्टी के ही नेता संजय राय उठा रहे हैं अब देखना यह है किस संजय राय के सवाल का नारायण त्रिपाठी क्या जवाब देते हैं।

Related Articles

Back to top button
Close