क्या सतना नगर निगम भी बजाएगा नगाड़ा

नगर निगम का टैक्स न देने वालों के विरुद्ध भोपाल नगर निगम ने एक नायाब तरीका अपनाया है । जिन लोगों का टैक्स बकाया है उन लोगों के दरवाजे पर ढोल नगाड़ा बजा कर उसे इस बात की सूचना दी जाती है कि तुम्हारा टैक्स बकाया है जमा कर दो यदि कोई पानी डाल लेती है तो निश्चित तौर पर उसे अपनी बेइज्जती महसूस होगी और आनन-फानन में वह टैक्स जमा कर देगा। सतना नगर निगम के अंदर भी तमाम ऐसे बकाया दार है जो नगर निगम का समय पर टैक्स नहीं देते नगर निगम इन के विरुद्ध एक बार होर्डिंग भी लगवा चुका है नगर निगम का टैक्स वसूलने का यह नायाब तरीका है यदि सतना नगर निगम भी इस तरीके को अपना ले तो बहुत संभव है कि टेक्स वसूली में आशातीत वृद्धि हो सकती है वैसे भी किसी भी कार्य में यदि कोई कठिनाई आती है तो उसे नए तरीके से अंजाम देकर उसे अमलीजामा पहनाया जा सकता है सतना नगर निगम के महापौर नित नए प्रयोग करते हैं ऐसे में टैक्स वसूली के लिए यह प्रयोग भी अपनाया जा सकता है ।




