ताजा ख़बरें

पूर्व विधायक का हूटर और नेम प्लेट पुलिस ने नोचा

भारतीय जनता पार्टी की सरकार में ही भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक आरडी प्रजापति तथा वर्तमान चंदला विधायक राजेश प्रजापति के पिता की गाड़ी से पुलिस महकमे के लोगों ने हूटर और नेम प्लेट निकाल दिया है। छतरपुर पुलिस बल ने आरडी प्रजापति के निवास स्थल पेप्टेक टाउन पहुंच कर आरडी प्रजापति के गाड़ी से हूटर और नेम प्लेट नोच दी । इस कार्यवाही के दौरान पेप्टेक टाउन सिटी में छतरपुर जिले का पर्याप्त पुलिस बल मौजूद था । नियम्तः कोई भी पूर्व विधायक अपनी गाड़ी में हूटर और नेम प्लेट लगाकर नहीं चल सकता । लेकिन सत्ता के रसूख के चलते प्रायः सत्ताधारी दल के सड़े गले नेता भी अपनी गाड़ी में हूं पर और नेम प्लेट लगवा कर घूमते यहां पर यह बताना लाजिमी होगा की छतरपुर पुलिस ने जिस तरीके से पूर्व विधायक आरडी प्रजापति की गाड़ी से होटल और नेम प्लेट नोचा है उसके पीछे की वजह जानना जरूरी है । कुछ दिन पूर्व चंदला के विधायक राजेश प्रजापति एक थाने में एफ आई आर कराने के चक्कर में धरने में बैठ गए थे जहां उस थाने के थाना प्रभारी ने विधायक को बुरी तरह जलील किया था हालांकि इस पूरे मामले में जब चंदला विधायक के पिता आरडी प्रजापति जो पूर्व विधायक रह चुके हैं उन्होंने इस्तीफा देने की धमकी दी तो आनन-फानन में उस थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया गया लेकिन छतरपुर जिले की पुलिस कहीं न कही राजनीति का उच्च संरक्षण प्राप्त करके आरडी प्रजापति और राजेश प्रजापति को नीचा दिखाना चाहती है जिसके तहत इस तरीके की कार्यवाही की गई वरना इस तरीके की नेम प्लेट और हूटर लगाकर घूमने वालों की संख्या सैकड़ों में नहीं हजारों में है यदि ईमानदारी से पुलिस कार्यवाही करने लगे तो लाखों का जुर्माना रोज वसूला जा सकता है लेकिन सत्ता के रसूख के चलते इस तरीके की कार्यवाही करने से पहले पुलिस के हाथ कांप जाते हैं । जिस तरीके से छतरपुर पुलिस ने पूर्व विधायक आईडी प्रजापति के घर जाकर और नेम प्लेट नोचने का कार्य किया है उससे एक बात तो साबित हो जाती है कि कहीं ना कहीं उच्च राजनैतिक स्तर पर उन्हें इस कार्य के लिए निर्देशित किया गया है वरना किसी के घर जाकर पुलिस किसी काउंटर और नेम प्लेट नहीं नोचती । पुलिस की कार्यवाही को देखते हुए ऐसा भी कहा जा सकता है कि 2023 के चुनाव में प्रजापति खानदान को संभवत अब भारतीय जनता पार्टी टिकट भी नहीं देगी क्योंकि आईडी प्रजापति ने जिस तरीके से सार्वजनिक तौर पर विरोध की भाषा अपनाई थी उसे देखते हुए पार्टी मैं अभी भले कुछ नहीं तकिया व्यक्ति की लेकिन अंदर ही अंदर उसकी तैयारी प्रजापति बंधुओं को भारतीय जनता पार्टी से निपटाने की बन चुकी है।

Related Articles

Back to top button
Close