ताजा ख़बरें

रोजगार सहायक की दादागिरी

चनकुइया के रोजगार सहायक योगेश मिश्रा सिर्फ भ्रष्टाचार भर नहीं करते बल्कि उस गांव कि यदि किसी व्यक्ति ने साफ सफाई ना होने पर मुख्यमंत्री शिकायत प्रकोष्ठ में शिकायत कर दी तो उसे शिकायत कटवाने के लिए धमकाते भी हैं। जिला प्रशासन कराया है इस बात के लिए दबाव होता है की शिकायत का निराकरण करके शिकायत कटवाई है लेकिन चंद कुइया के रोजगार सहायक योगेश मिश्रा शिकायत का बिना निराकरण की शिकायत वापस लेने का दबाव शिकायतकर्ता के ऊपर बना रहे हैं चन कुइया के अमित कुशवाहा ने साफ सफाई ना होने के कारण मुख्यमंत्री शिकायत प्रकोष्ठ में शिकायत की थी जिसके चलते चन कुइया के रोजगार सहायक योगेश मिश्रा बहुत नाराज हो गए । सरपंच के माध्यम से शिकायत कटवाने का दबाव बनाया लेकिन जब शिकायतकर्ता ने यह कह दिया कि बिना साफ-सफाई हुए हम अपनी शिकायत वापस नहीं लेंगे तो योगेश मिश्रा अपनी असली औकात में आ गए बातचीत की मर्यादा भी भूल गए सुनिए चंदकुईय के रोजगार सहायक अमित कुशवाहा से किस स्तर की बात कर रहे हैं क्या शिकायत करता से रोजगार सहायक इसी तरीके से बात करते हैं क्या इस तरीके से बात करने वालों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं होनी चाहिए यदि होनी चाहिए तो यह ऑडियो अपने आप में पर्याप्त हैं सक्षम अधिकारियों को इस ऑडियो के आधार पर चंदकुइया के रोजगार सहायक के विरुद्ध कार्यवाही अवश्य करनी चाहिए ।

Related Articles

Back to top button
Close