ताजा ख़बरें

मैनेजर से परेशान होकर कर्मचारी ने की आत्म हत्या

प्राइवेट फाइनेंस कंपनियां अपने कर्मचारियों का कितना शोषण करती है और कितना परेशान करती है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एक कर्मचारी सिर्फ के टारगेट से परेशान होकर अपनी जीवन लीला को ही समाप्त कर लेता है। पूरे देश के अंदर तमाम प्राइवेट फाइनेंस कंपनियों में सेल्स और कनेक्शन की इसी तरीके से टारगेट होते हैं और इस टारगेट की वजह से प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी प्रायः मानसिक रूप से परेशान ही रहते हैं इसी परेशानी के चलते बजाज फाइनेंस कंपनी के शिवेंद्र सिंह ने त्रस्त होकर आत्महत्या कर ली। सतना जिले में बजाज फाइनेंस कंपनी के एक कर्मचारी ने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के पहले युवक ने अपने मोबाइल पर एक वीडियो बनाया जिसमें अपने मैनेजर और कंपनी के अन्य अधिकारियों को जिम्मेदार बताया है। बताया गया कि फाइनेंस कंपनी द्वारा कर्मचारी पर टारगेट पूरा करने का बेहद दबाव डाला जा रहा था। कंपनी द्वारा कई महीनों से लगातार प्रताड़ित होकर उसने आत्महत्या कर ली। आज घटना से नाराज मृतक के परिजनों ने बजाज फाइनेंस कंपनी के सामने लाश रखकर प्रदर्शन किया। आपको बता दें कि युवक का नाम शिवेंद्र सिंह बघेल है जो कि कटनी जिले के बरही थाना अंतर्गत लुरमी गांव का निवासी था। जो सतना में रहकर नौकरी कर रहा था। बीती रात उसने गढ़िया टोला स्थित अपने रूम के अंदर खुद को फांसी लगा ली। पोस्टमार्टम के बाद मृतक के परिजनों में आक्रोश दिखा सभी परिजन लाश लेकर बजाज फाइनेंस के दफ्तर पहुंच गए और गेट में लास रखकर प्रदर्शन किया। पुलिस की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ पुलिस की मानें तो मृतक ने आत्महत्या के पहले अपना वीडियो बनाया हैए जिसमें फाइनेंस कंपनी के मैनेजर और अन्य अधिकारी को दोषी बताया गया है। पुलिस कुछ वीडियो के आधार पर अपराध कायम कर अग्रिम कार्यवाही करेगी।

Related Articles

Back to top button
Close