ताजा ख़बरें

चार जिले के नेता क्यों है मूक-वधिर

शहडोल संभाग के अंदर रिलायंस समूह ने खेल को प्राथमिकता से लिया है अब रिलायंस समूह संभाग के विद्यार्थियों को फुटबॉल की ट्रेनिंग देगा जिसके चलते शहडोल संभाग के बच्चे फुटबॉल की दुनिया में कुछ नया करेंगे ऐसा शहडोल संभाग के कमिश्नर राजीव शर्मा की पहल पर रीवा संभाग के अंदर भी ऐसी तमाम फैक्ट्रियां हैं यदि वे चाहती तो विंध्य क्षेत्र के तमाम खिलाड़ी आज हिंदुस्तान के मानचित्र में अपना नाम और बिंद क्षेत्र का नाम ऊंचा कर रहे होते लेकिन विंध्य क्षेत्र के संसाधनों का शोषण करने वाले मालिकों का विंध्य क्षेत्र के निवासियों से कोई भावनात्मक लगाव नहीं है और इस तरीके की पहल किसी अधिकारी ने भी नहीं की नहीं तो सतना रीवा सिंगरौली क्षेत्र में उद्योगों की बाढ़ है सतना जिले के अंदर बिरला सीमेंट यूसीएल मैहर सीमेंट केजेएस सीमेंट बिरला प्रीमियम अल्ट्राटेक जेपी सीमेंट इस तरीके के तमाम उद्योग सतना रीवा सिंगरौली में लगी हुई है लेकिन किसी भी उद्योग धंधे के मालिकों ने इन जिलों की प्रतिभाओं को निखारने का कोई कार्य नहीं किया सतना जिले के कुछ नेता चिट्ठी लिखने का काम करते हैं तमाम ऐसे मुद्दों पर क्षेत्र की जनता को बरगलाने का काम करते रहते हैं लेकिन आज तक सतना रीवा सीधी सिंगरौली जिले के किसी भी विधायक ने किसी भी औद्योगिक घराने के ऊपर इस तरीके का दबाव नहीं डाला आप विंध्य क्षेत्र के होनहार बच्चों को निखारने का कार्य करिए वह चाहे खेल की दिशा में हो वह चाहे पढ़ाई की दिशा में हो वह चाहे चिकित्सा की दिशा में हो लेकिन सच्चाई यह है कि इन उद्योग धंधे के मालिकों ने सिर्फ सतना रीवा सिंगरौली अदाओं का शोषण करने के अलावा विकास की दिशा में कोई पहल नहीं की यदा-कदा कोई कहीं मशीन बांट देता है कोई कहीं पानी का फिल्टर बांटकर फोटो खिंचवा कर यह बताने की कोशिश करते हैं उद्योग धंधों के कर्मचारी कि वे इस क्षेत्र की जनता के बहुत हितैषी है । सतना रीवा सिंगरौली के औद्योगिक घरानों ने एक-एक खेल को भी गोद लिया होता तो अब तक इन जिलों से कई राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निकल चुके होते लेकिन सतना रीवा सिंगरौली सीधी जिले के निवासियों का दुर्भाग्य है कि उनका प्रतिनिधित्व ऐसे नेता करते हैं जो सिर्फ अपने विकास तक सीमित उन्हें आम आदमियों के विकास से कोई लेना-देना नहीं।.

Related Articles

Back to top button
Close