राम की कर्मभूमि में भी झूठी घोषणाएं

सतना। मर्यादा पुरुषोत्तम राम की कर्म स्थली में आखिर भारतीय जनता पार्टी चुनाव क्यों हार जाती है, इस तरीके का एक सवाल विशाल खबर ने अपनी खबर में उठाया था, जिसका सीधा साधा जवाब है कि बीते पंद्रह-20 वर्षों से प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और केंद्र में भी भाजपा का राज है बावजूद इसके चित्रकूट में विकास का हैलोजन ठीक से नहीं जल पा रहा है। नेताओं ने दावे तो ऐसे किए जैसे चित्रकूट जापान का टोक्यो बन जाएगा, लेकिन दावे सिर्फ कागजों की शोभा बढ़ाते हैं। आने वाले दिनों में चित्रकूट में गौरव दिवस मनाया जाना है इस गौरव दिवस को लेकर जब चित्रकूट में बैठक हुई तो कुछ संतों ने पुराने वायदों पर अमल न करने की बात उठा दी जिसे लेकर बैठक के बीच में असहज स्थिति निर्मित हो गई। मामला किसी तरीके से शांत करा दिया गया लेकिन पिछले वर्ष गौरव दिवस के दौरान जो वायदे किए गए थे आइए उसकी एक बानगी देखते हैं। चित्रकूट गौरव दिवस 10 अप्रैल 2022 पर जो वायदे किए गए थे आज भी अधूरे, उसके बाद भी गौरव दिवस मना कर सरकारी राशि को खुर्द बुर्द करने की जो कवायद चल रही है उससे आम जनता का रुष्ट तो होना जायज है। पिछले वर्ष जो वायदे किए गए थे वह इस प्रकार हैं।
1-चित्रकूट की मंदाकिनी नदी को सदा नीरा बनाये रखने के लिये मझगवां में प्रथम चरण में 243 करोड़ 79 लाख रूपये की लागत से बांध बनेगा। इसके बाद दूसरे चरण का कार्य भी किया जायेगा।
2-बरगी नहर की टनल का काम पूरा होते ही नर्मदा जी का जल हम मंदाकिनी नदी तक लेकर आयेंगे। इन दो पावन नदियों के मिलन से अनूठा संगम बनेगा। इसकी डीपीआर बनाने के निर्देश दे दिये गये हैं।
3-मंदाकिनी नदी में कटाव को रोकने के लिये 30 करोड़ 9 लाख रूपये के प्रोजेक्ट को भी मंजूर किया गया है। इसके बायें तट पर सुंदर घाट बनाये जायेंगे।
4-चित्रकूट में सीसी रोड निर्माण के लिये 49 करोड़ 39 लाख रूपये तथा शहर में सडक़ों एवं नालियों के निर्माण के लिये 62 करोड़ रूपये का प्रोजेक्ट मंजूर किया गया है।
5-अमृत योजना से भी 12 करोड़ रूपये के कार्य मंजूर किये जा रहे हैं।
6-चित्रकूट में 127 करोड़ 47 लाख रूपये के कार्य मंजूर किये गये हैं।
7-तुलसी मार्ग वन विभाग परिसर में 2 करोड़ रूपये की लागत से सामुदायिक भवन तथा 23 लाख रूपये की लागत से बाउण्ड्रीवाल बनाई जायेगी।
8-भूमिगत बिजली लाईन के लिये भी प्रोजेक्ट स्वीकृत कर दिया गया हैं।
9-चित्रकूट को स्वच्छता में नंबर वन शहर बनायें।
10-चित्रकूट में 50 करोड़ 18 लाख 56 हजार रूपये लागत के 27 निर्माण एवं विकास कार्यों का शिलान्यास और भूमि-पूजन किया गया था। जब नेता इस तरीके से वायदे करेंगे और उसे पूरा नहीं करेंगे तो फिर आप भगवान राम की कर्म स्थली चित्रकूट से भारतीय जनता पार्टी को कैसे जिता पाएंगे यह अपने आप में एक बड़ा सवाल है।




