ताजा ख़बरें

शिक्षक ने नाबालिग से की अश्लील हरकत

सतना। प्रदेश के अंदर भले ही मामा शिवराज सिंह का राज हो, प्रदेश के मुख्यमंत्री मामा भले ही बच्चियों के आर्थिक उत्थान को लेकर चिंतित रहते हो, उनके लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना लेकर आए लेकिन शिवराज के राज में भांजियां सुरक्षित नहीं हैं। प्रदेश के अंदर हर गली हर चौराहे में कंस मामा की कमी नहीं है और इस तरीके के कंस मामा अपने भांजे और भांजियों को प्रताडि़त करने से बाज नहीं आ रहे हैं। प्रदेश के अंदर छेड़छाड़ और बलात्कार की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। प्रदेश के हालात को देखते हुए एक कवि की दो पंक्तियां याद आ रही है कहने के लिए तो प्रदेश के अंदर भारतीय जनता पार्टी का शासन है भारतीय जनता पार्टी राम को अपना आदर्श मानती है और रामराज्य स्थापित करने की बात करती है तो फिर यह दो पंक्तियां कहीं ना कहीं समसामयिक हो जाती है इस रामराज के सुघर रेशमी दामन में देखो सीता की लाज उतारी जाती है। हम जिन स्कूलों में शिक्षकों से शिक्षा संस्कृत और संस्कार सीखने की बात की प्रत्याशा में अपने बच्चों को स्कूल भेजते हैं और जब उन्हीं स्कूलों शिक्षक नाबालिक बालिकाओं के साथ अश्लील हरकत करने लगे तो फिर किसके भरोसे पर बच्चों को स्कूल भेजें किस पर एतबार करें कहां-कहां सुरक्षा के इंतजाम किए जाए जब बाड़ी ही भाव खाने लगे तो जिंदगी की कल्पना करना बहुत कठिन हो जाता है ठीक इसी तरीके का एक मामला चंदई गांव से आया है। इस स्कूल का एक शासकीय शिक्षक पांचवी पढऩे वाली एक नाबालिक बालिका के साथ अश्लील हरकत करने लगा पहले तो बालिका किसी से कुछ बताने को तैयार नहीं हुई लेकिन हिम्मत करके उसने अपने परिजनों से बताया कि उसे पढ़ाने वाला शिक्षक उसके साथ अश्लील हरकत कर रहा था इस अश्लील हरकत की शिकायत जैतवारा थाने में भी कर दी गई है। नाबालिग बालिका ने इस बात को स्वीकार करती है कि स्कूल का शिक्षक हमारे साथ अश्लील हरकत कर रहा था सुनिए उस बालिका के कथन। घटना 25 मार्च की बताई जा रही है इस पूरे मामले की एफआईआर जैतवारा थाने में कर दी गई है जब इस संबंध में जैतवारा टीआई सुरभि शर्मा से बात की गई तो इस तरीके की कोई एफआईआर जैतवारा थाने में हुई है तो उन्होंने बताया कि हां एक शिक्षक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली गई है और शिक्षक की खोज जारी है। पुलिस अभी शासकीय शिक्षक को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। शिक्षक के बारे में बताया जा रहा है कि इस तरीके की कई बार हरकतें कर चुके हैं और एफआईआर होने के बाद फरार है।

Related Articles

Back to top button
Close