ताजा ख़बरें

मंत्री के इलाके में असुरक्षित हैं बालिकाएं

सतना। एक तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चिल्ला चिल्ला कर कहते हैं कि भाइयों की तरफ कोई आंख उठाकर देखेगा तो उसकी आंख निकाली जाएगी लेकिन भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में अमरपाटन विधानसभा क्षेत्र में एक स्कूली छात्रा ने अपनी नस काट कर जान देने की कोशिश इसलिए कि एक मनचला उसे स्कूल के पास रोज छेड़ता था परेशान करता था थक हार कर जब छात्रा को कहीं से कोई मदद और सहायता नहीं मिली तो उसने अपनी जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की यहां पर यह बताना उल्लेखनीय है कि अमरपाटन क्षेत्र मंत्री जी का क्षेत्र कहलाता है । जब मंत्री जी के क्षेत्र में ही बालिका सुरक्षित नहीं है तो अन्य किसी क्षेत्र में बालिकाएं कितनी सुरक्षित होगी इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है_अमरपाटन- नाबालिक स्कूली छात्रा ने अपने हाथ की नस काट कर किया खुदकुशी करने का प्रयास, नगर परिषद कार्यालय के पास स्कूली छात्रा ने मनचले युवक से परेशन होकर धारदार हथियार से काटा खुद का हाथ, नाबालिक छात्रा के दोस्त लेकर पहुँचे सिविल अस्पताल, बिना पुलिस के सूचना के डॉक्टरों ने किया छात्रा का उपचार और हालत गंम्भीर होनें के वजूद भी छात्रा को किया डिस्चार्ज।

Related Articles

Back to top button
Close