पांव से कचरते है मैदा, फिर बनाते है समोसा

दीपांशी होटल से सावधान। दीपांशी होटल के कर्मचारी पांव से मैदा का आटा या अन्य ऐसी कोई चीज गूंथते हुए दिख रहे है । जब किसी होटल की लोकप्रियता और शोहरत बढ़ जाती है तो वह ग्राहकों का ध्यान नहीं वह सिर्फ अपने मुनाफे पर ध्यान देता है जिस तरीके से दीपांशी होटल का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है उसे देखते हुए तो जिला प्रशासन को तत्काल प्रभाव से उसे सीज कर देना चाहिए क्योंकि इस होटल से जो भी सामग्री बिक रही है उसे कोई न कोई कर्मचारी पाव से कचरता हुआ नजर आ रहा है । अब सोचने वाली बात यह है कि आखिरकार किसी होटल का मालिक इस तरीके से पांव से कचर कर किसी भी खाद्य सामग्री का निर्माण कराने की सोच भी कैसे सकता है । पता चला है कि इस होटल के संचालक को एक भारतीय जनता पार्टी के नेता का वरद हस्त प्राप्त है जिसके चलते इस होटल का संचालक इतनी दिलेरी के साथ इतनी घटिया हरकत पर उतर आया सतना शहर की जनता सलाम नामचीन होटलों की सामग्री का उपयोग करती है निश्चित तौर पर दावे के साथ को यह नहीं कहा जा सकता लेकिन कहीं ना कहीं इस बात की शंका तो जरूर पैदा होती है कि कहीं अन्य नामचीन होटल भी तो इस तरीके की हरकत चोरी छुपे नहीं कर रहे है । यदि वे लोग भी ऐसा कर रहे हैं तो कहीं न कहीं आम जनता के साथ इसे अन्याय ही कहा जाएगा। खाद्य विभाग के लोग दीपांशी होटल के इस कारनामे की जांच करें और तत्काल प्रभाव से इस तरीके की हरकत करने वाले होटल मालिक के विरुद्ध कार्यवाही कर आम जनता को होने वाले खतरे से मुक्त कराए । हालाकि इस पूरे मामले में विशाल खबर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता लेकिन यदि वाकई में दीपांशी होटल में ऐसा हो रहा है तो निश्चित ही इससे सामाजिक तौर पर और वैधानिक तौर पर भी उचित नहीं कहा जा सकता।




