ताजा ख़बरें

नर्तकीय के साथ नाचे विधायक

पहले मन फिर वचन बिक गया
व्यक्ति का मूलधन बिक गया
देह के गर्म बाजार में
हर कली हर सुमन बिक गया
द्रोपदी नग्न होने को है
इस सदी का किशन बिक गया
सतना। जिन नेताओं को हम क्षेत्र का विकास करने के लिए चुनते हैं वे नेता विधायक बनने के बाद प्रायः गुलछर्रे उड़ाते ही देखे गए कोई ट्रेन में दारू पीकर बहक जाता है । तो कोई सांस्कृतिक एवं सार्वजनिक कार्यक्रमों में बहक जाता है प्रायः इस देश के अंदर सांसद विधायक अपने आपको इतना सर्वशक्तिमान मानते हैं कि वे चाहे कुछ भी करें उनके ऊपर जल्दी कोई अंकुश लगाने वाला नहीं मिलेगा। जिस नेता को हम यह सोचकर वोट देते हैं यह ईमानदार होगा चरित्रवान होगा आम जनता के दुख दर्द को सुनेगा लेकिन जैसे ही वह सांसद और विधायक बनता है तो उसकी लुक छिप कर पहली कोशिश होती है कि वो महिलाओं की नजदीकी हासिल करें। कुछ लोग इस तरीके के कार्यक्रम लुक छिप कर करते हैं लेकिन कुछ लोग इस तरीके के कार्यक्रम बड़ी दिलेरी के साथ करते हैं । देश के अंदर रंगीन मिजाज नेताओं का इतिहास पटा पड़ा हुआ हैं ।उस पर कभी बाद में चर्चा करेंगे लेकिन अभी तो हम गुनौर विधायक की चर्चा करने वाले हैं गुनौर के विधायक हैं शिवदयाल बागरी। गुनौर हीरे के लिए विख्यात पन्ना जिले सुरक्षित सीट है इस सीट से कांग्रेस के शिवदयाल बागरी 2018 के चुनाव में विधायक निर्वाचित हुए बीच में इनकी चर्चा भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की भी उठी थी लेकिन शिवदयाल बागरी ने इन संभावनाओं को नकारा दिया था । इस समय शिवदयाल बागरी बुंदेलखंड की एक नर्तकी के साथ नृत्य मुद्रा में बड़ी तल्लीनता के साथ नृत्य करते हुए दिखाई दे रहे है। विधायक जी के चेहरे का हाव भाव देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं विधायक जी कितने प्रसन्न है और कितने खुश हैं । ऐसी खुशी किसी भी नेता के चेहरे पर यदा-कदा ही देखने को मिलती है । ऐसा नहीं है कि सतना जिले में इस तरीके के नेताओं की कमी है सतना जिले के कई नेता शिवदयाल बागरी से भी आगे हैं लेकिन सतना जिले के नेता होशियार है। इस तरीके से सार्वजनिक जगहों पर नहीं नाचते जहां पर लोग उनका वीडियो बना ले । सतना जिले के अधिकांश नेता शराब भी पीते हैं, नाच गाने में भी मस्त रहते हैं लेकिन जो भी करते हैं बड़ा सलीके से करते हैं लुक छुप कर करते हैं। अब जिस तरीके से गुनौर के विधायक शिवदयाल बागरी एक क्षेत्रीय नर्तकी के साथ नृत्य कर रहे हैं उससे आप क्या अंदाजा लगाते हैं, कि किस विचारधारा के विधायक है । इस नृत्य को देखने के बाद हो सकता है प्रदेश के कांग्रेश अध्यक्ष कमलनाथ कुछ बोले या हो सकता है चुप्पी साध लें । लेकिन चुनावी वर्ष में जिस तरीके से शिवदयाल बागरी का सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हो रहा है उसका असर आने वाले चुनाव में अवश्य पड़ेगा । भारतीय जनता पार्टी जहां इस वीडियो को भुलाने की कोशिश करेगी वही शिवदयाल बागरी के विरोध में कांग्रेस के ही प्रभावी नेता उनके टिकट काटने की बात करेंगे और अपना दावा प्रस्तुत करें क्योंकि इस देश के अंदर ऐसा तमाम इतिहास देखने को मिलेगा कि कई वीडियो ने लोगों को चुनाव जीत आए भी हैं तो कई वीडियो ने लोगों को चुनाव हराए भी हैं । बहुत संभावना व्यक्त की जा रही है कि इस तरीके के वीडियो का चुनावी साल में विपक्षी दल उपयोग करके कांग्रेश के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है अब देखना यह है कि इस वीडियो को देखने के बाद प्रदेश के कांग्रेसी अध्यक्ष कमलनाथ शिवदयाल बागरी के विरुद्ध कोई कार्यवाही करते हैं या उन्हें संरक्षण देकर इसी तरीके से नृत्य करने का प्रोत्साहन देते हैं ।

Related Articles

Back to top button
Close