ताजा ख़बरें

जेल में सिर्फ पैसे का खेल

सतना। हिंदुस्तान की अधिकांश जेल वसूली की दुर्गंध से बजबजा रही हैं । जब कोई सजायाफ्ता कैदी या विचाराधीन कैदी जेल प्रशासन के हिसाब से उनकी जेब गर्म नहीं करता तो कैदियों के साथ प्रायः मारपीट की जाती है । इस तरीके की घटना पूरे हिंदुस्तान या प्रदेश में कोई पहली बार नहीं सुनी जा रही है इस तरीके की घटनाएं आए दिन घटती रहती लेकिन जेल की चहारदीवारी यों के बाहर इस तरीके की घटना नहीं आ पाती लेकिन सतना जिले के नागौद जेल में बीते दिनों कैदियों में वसूली के चक्कर में मारपीट हो गई और मारपीट इतनी घातक थी कि एक कैदी को जिला चिकित्सालय मैं आकर इलाज कराना पर सूत्रों का कहना है कि एक कैदी का हाथ टूट गया है लेकिन नागौद जेल के जेलर कमलेश राय ने विशाल खबर से कहा कि मारपीट तो हुई है लेकिन किसी भी कैदी का हाथ नहीं करता छुटपुट चोट आई थी जिसका इलाज करा दिया गया है सुनिए नागौर जेल के जेलर ने विशाल खबर से क्या कहा ।

Related Articles

Back to top button
Close