ताजा ख़बरें

रामबाई कर रही पढ़ाई

सतना। पथरिया की विधायक राम भाई को देखकर कोई भी यह नहीं अंदाजा लगा सकता कि यह 12वीं पास नहीं है। पथरिया की बसपा विधायक राम बाई स्वयं स्वीकार करती है कि हमारे जमाने में स्कूल दूर होते थे जिसके कारण हम लोग पढ़ नहीं पाए लेकिन पढऩे लिखने की कोई उम्र नहीं होती आदमी जब पढ़ाना चाहे पढ़ सकता है यहां पर यह बताना उल्लेखनीय है की राम बाई जब विधायक बनी तब दसवीं फेल थी उनके बच्चों ने जब प्रेरणा दी तो उन्होंने पढऩा शुरू किया वह ग्रेजुएट बनना चाहती है। राम भाई की कार्यशैली को देखकर दुनिया का कोई भी व्यक्ति है अंदाजा नहीं लग सकता की राम भाई कम पढ़ी लिखी थी यदि आक्रामक और तेजतर्राक शैली के लिए मध्य प्रदेश के अंदर किसी विधायक को पुरस्कृत करना हो तो राम भाई का नाम पहले आएगा पूरे मध्यप्रदेश के अंदर राम भाई ने अपनी आक्रामक शैली के चलते कई बार सुर्खियां आर राम भाई का नाम आते ही जिले के तमाम प्रशासनिक अधिकारियों के पसीने छूटने लगते हैं प्रशासनिक अधिकारी भगवान से यही प्रार्थना करते हैं की राम बाई से आमना सामना न हो ।बहुजन समाज पार्टी से पथरिया की तेज तर्रार और अपने कामों से चर्चा में रहने वाली विधायक रामबाई सिंह दे रही स्कूली परीक्षा। कक्षा 12 की परीक्षा देने 2 बजे के  करीब पहुंची थी विधायक।घर से स्कूल दूर होने के चलते आठवीं के बाद पढ़ाई नहीं कर पाई थी विधायक।पहले ओपन बोर्ड से दसवीं की परीक्षा पास कर चुकी हैं रामबाई।
मध्यप्रदेश के दमोह जिले की पथरिया से बहुजन समाज पार्टी की तेज तर्रार और अपने बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाली विधायक रामबाई सिंह अब उच्च शिक्षा की तैयारी कर रही है इसके लिए सोमवार गुरु पूर्णिमा के दिन दमोह जिला मुख्यालय के शासकीय स्कूल में ओपन बोर्ड में कक्षा 12वीं की परीक्षा देने 2 बजे के करीब पहुंची थी। जानकारी अनुसार विधायक घर से स्कूल दूर होने के चलते आठवीं के बाद पढ़ाई नहीं कर पाई थी। अब उन्होंने उच्च शिक्षा की और ध्यान देना शुरू कर दिया है। इससे पहले उन्होंने हाई स्कूल परीक्षा दी थी जिसमें वह एक विषय में फेल होने के बाद शासन निर्णय के अनुसार ग्रेस मिलने से वह पास हो गई थी । इस बार उन्होंने 12वीं की परीक्षा के लिए कला संकाय से फॉर्म भरा था। इसमें हिंदी, संस्कृत, होम साइंस, इतिहास और राजनीति विज्ञान विषय हैं।
दमोह जिले के पथरिया विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी की विधायक रामबाई सिंह परिहार इन दिनों विद्यार्थी के रूप में नजर आ रही हैं। दरअसल रामबाई सिंह परिहार इन दिनों चल रही राज्य ओपन की कक्षा 12वीं की परीक्षा देने दमोह जिला मुख्यालय पर स्थित शासकीय जेपीवी स्कूल पहुंची थी। विधायक रामबाई अपने निजी अंगरक्षक के साथ परीक्षा देने के लिए पहुंची रामबाई के द्वारा यहां पर मौजूद गुरुजनों को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर स्थान मिष्ठान खिलाया। वहीं उसके बाद उन्होंने परीक्षा हाल में बैठकर परीक्षा दी। शिक्षा को लेकर कहा कि शिक्षा बहुत आवश्यक है। इसलिए वह पढ़ाई करना चाहती हैं। हालांकि विधायकी के दौरान उन्हें कोई तकलीफ नहीं आई। लेकिन शिक्षा प्राप्त करना अच्छा है इसलिए भी वे परीक्षा दे रही हैं। वहीं परीक्षा केंद्र प्रभारी का कहना है कि जिस तरह से परीक्षा संचालित की जाती है उसी तरह से विधायक के द्वारा फॉर्म भरा गया और अब परीक्षा दे रही है।
रामबाई ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि उनके बच्चों के द्वारा उन्हें पढऩे की प्रेरणा दी गई। जिसके कारण उन्होंने पहले कक्षा दसवीं की परीक्षा पास की और अब वे कक्षा 12वीं की परीक्षा दे रही हैं। उनके गांव से स्कूल दूर होने के कारण वे केवल आठवीं तक पढ़ाई कर पाई थी। पढ़ाई करने की कोई उम्र नहीं होती, यही कारण है कि उन्होंने बच्चों के द्वारा प्रेरित किए जाने के बाद पहले कक्षा दसवीं की परीक्षा ओपन बोर्ड से देकर पास की है। तो वहीं अब वे कक्षा 12वीं की परीक्षा दे रही है। हालांकि इस परीक्षा में उनका एक पेपर छूट गया है। वही नियमानुसार आगामी दिनों में वह पेपर देकर इस परीक्षा को पास कर लेंगी।
बयानों से रहती है सुर्खियों में
विधायक राम बाई सिंह परिहार हमेश अपने बयानों के चलते सुर्खियों में रहती है चाहे चालान काटती पुलिस से पैसे वापस दिलवाना होआ या फिर क्षेत्र की की समस्या हो रविवार को सरकार को चैलेंज देते हुए क्षेत्र की जनता से कहा था कीमेरे रहते परेशान मत होना अगर सरकार आपका मकान बना नहीं सकती, तो वह गिरा भी नहीं सकती, चाहे पट्टा मिले या ना मिले। मेरे रहते किसी गरीब का मकान नहीं गिरेगा चाहे कुछ भी हो जाए। ये मेरा वादा है। उन्होंने यह बयान अपने विधानसभा क्षेत्र के रजवास गांव में लोगों के बीच दिया था ।

Related Articles

Back to top button
Close