ताजा ख़बरें

सोमवार को सवा करोड़ लाड़ली बहनों को मिलेगा तोहफा

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की 1.25 करोड़ लाभार्थियों महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण खबर है।अब 10 जुलाई को इंदौर से प्रदेशभर की लाड़ली बहनों के खातों में दूसरी किश्त की राशि डाली जाएगी। सीएम शिवराज सिंह चौहान सोमवार 10 जुलाई को इंदौर से प्रदेश की 1.25 करोड़ से अधिक बहनों के खाते में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की राशि सिंगल क्लिक से अंतरित करेंगे। वे प्रदेश के सभी जिलों में मौजूद लाड़ली बहनों को वर्चुअली संबोधित भी करेंगे।

लाड़ली बहनों को ट्रेनिंग भी मिलेगी

सीएम ने कहा कि प्रत्येक जिले में गठित लाड़ली बहना सेना की सदस्यों को विशेष ट्रेनिंग मॉड्यूल का लाभ मिल रहा है। प्रदेश के अधिकांश जिलों में यह प्रशिक्षण संपन्न हो चुका है।उन्होंने सभी जिलों को यह प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। सभी लाड़ली बहनें प्रशिक्षण कार्यक्रम से लाभान्वित होंगी। प्रदेश में लाड़ली बहना सेना के गठन के बाद समस्त नाम पोर्टल पर दर्ज भी किए गए हैं। लाड़ली बहना सेना की सदस्य महिला सशक्तिकरण का महत्वपूर्ण माध्यम बनेंगी। जिन हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलना है उनके लिए लाड़ली बहना सेना की सदस्य नेतृत्वकारी भूमिका का निर्वहन करेंगी 10 जुलाई को दूसरी किस्त जारी की जाएगी।

घर-घर जाकर लाडली बहनों को BJP दे रहीं न्योता

लाड़ली बहना योजना की दूसरी किश्त 10 जुलाई को इंदौर से सीएम शिवराज सिंह चौहान जारी करेंगे। यहां सुपर कॉरिडोर पर सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए भाजपा नगर संगठन ने तैयारी शुरू कर दी है, दावा किया जा रहा है कि इस सम्मेलन में 1 लाख से ज्यादा महिलाएं शामिल होंगी। भाजपा के कार्यकर्ता व पदाधिकारी घर-घर जाकर लाडली बहनों को सम्मेलन में आने का न्योता दे रहे हैं। संगठन ने सम्मेलन में महिलाओं को लाने के लिए विधायक और पार्षदों को टारगेट दिया है।इसके तहत प्रत्येक पार्षद को 1500 महिलाओं को लाने का टारगेट दिया गया है।

ऐसा रहेगा पूरा कार्यक्रम

  1. सीएम शिवराज 10 जुलाई को इंदौर के सुपर कॉरिडोर ग्राउंड में मौजूद लगभग एक लाख बहनों के साथ ही पूरे प्रदेश में वर्चुअल रूप से जुड़ी लाखों लाड़ली बहनों को संबोधित करेंगे।
  2. पूर्व गुना जिले में 8 जुलाई को लाड़ली बहना सम्मेलन में भी शामिल होंगे।इसके बाद मुख्यमंत्री धार जिले में हो रहे लाड़ली बहना सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे।
  3. कर्तव्य निर्वहन के लिए लाड़ली बहनों को शपथ दिलवाई जाएगी, जिससे वे दायित्व बोध के साथ अपने कार्य को व्यवस्थित रूप दे सकेंगी।
  4. राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान 101 फीट की विशाल राखी भेंट की जाएगी।
  5. स्वराज संस्थान के सहयोग से महिला स्वतंत्रता सेनानियों की जानकारी देने वाली चित्र प्रदर्शनी भी लगेगी।
  6. लाड़ली बहना सम्मेलन में विभिन्न गतिविधियां भी होंगी।
  7. इंदौर में जानकी बैंड की प्रस्तुति, भगोरिया लोक नृत्य, अन्य जनजातीय लोक नृत्य प्रदर्शित होंगे।
  8. महिला स्व-सहायता समूह, महिला उद्यमियों और स्टार्टअप से जुड़ी बहनों की रचनात्मक गतिविधियों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
  9. चित्रकला और रंगोली की साज-सज्जा के साथ ही पिंक सायकिल रैली भी निकलेगी।

Related Articles

Back to top button
Close