ताजा ख़बरें

नागौद में रार, रश्मि और यादवेंद्र में तकरार

सतना। जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तिथियां नजदीक आ रही है वैसे-वैसे टिकट मांगने वालों में आपसी तकरार बढ़ती जा रही है ऐसा ही एक नजारा नागौद विधानसभा में देखने को मिला। किसी जमाने में नागौद विधानसभा से कांग्रेस की तरफ से एक ही दावेदार हुआ करते थे जिनका नाम है यादवेंद्र सिंह। लेकिन जब से जिला पंचायत की उपाध्यक्ष रह चुकी रश्मि सिंह कांग्रेस में शामिल हुई है तब से उन्होंने यादवेंद्र सिंह की नाक में दम करके रखा है इतना ही नहीं रश्मि सिंह के अलावा संध्या कुशवाहा भी टिकट की दौड़ में बराबर बनी हुई है इन दो महिलाओं की सक्रियता के कारण यादवेंद्र सिंह की धडक़नें हमेशा बढ़ी रहती है। नागौद विधानसभा में पूर्व मंत्री जीतू पटवारी आए जीतू पटवारी ने नागौद की नब्ज टटोलने की कोशिश की। जीतू पटवारी के सामने यादवेंद्र सिंह ने अपने टिकट का दावा प्रस्तुत किया ही लेकिन यादवेंद्र सिंह के अलावा संध्या कुशवाहा और रश्मि सिंह ने भी नागौद विधानसभा से टिकट की मांग की और सुना तो यहां तक जा रहा है की इन दोनों महिला नेत्रियों ने यहां तक कहा कि यदि टिकट नहीं दी गई तो हम कांग्रेस पार्टी छोड़ देंगे। कांग्रेस की इन दोनों महिला नेत्रियों ने पार्टी के अंदर 50 प्रतिशत महिलाओं को टिकट देने की मांग की और अपना दावा मजबूती के साथ रखते हुए यह भी कहा कि सतना जिले के अंदर सात सीट है तीन सीटों पर महिलाओं को टिकट मिलनी चाहिए। जिस तरीके से महिलाओं ने अपनी सक्रियता दिखाई उसे देखते हुए यादवेंद्र सिंह समर्थकों ने भी अपनी बात जीतू पटवारी के सामने रखी और कहा कि जिन लोगों का इतिहास अभी कांग्रेस में जुम्मा जुम्मा साल दो साल का है वे लोग भी टिकट का दावा कर रहे हैं। कायदे से कांग्रेस को उन्हीं को टिकट देना चाहिए जिन लोगों का कांग्रेस के साथ संघर्ष का इतिहास रहा है अब देखना यह है कि इस दावे के बाद कांग्रेस हाई कमान किसको टिकट देता है। क्या कांग्रेस जिले के अंदर महिलाओं को आगे बढ़ाएगी या कांग्रेस के साथ वर्षों का संघर्ष करने वाले यादवेंद्र सिंह को ही आजमाएगी।

Related Articles

Back to top button
Close