थाने में चली गोली, खून से खेली होली

सतना। एक महत्वपूर्ण सवाल इस गोलीकांड के बाद और उभरा है वो यह है कि बीते 18 वर्षों से प्रदेश के अंदर शिवराज सिंह की सरकार है शिवराज सिंह ने प्रदेश का इस कदर विकास किया है कि यदि आप महीने भर का अखबार उठाकर देख ले तो प्रथम पृष्ठ से लेकर अंतिम पृष्ठ तक के विज्ञापन यह कहते हैं कि प्रदेश के अंदर अब कहीं कोई समस्या बची ही नहीं है लेकिन सिविल लाइन थाना प्रभारी को गोली लगी उसके बाद उन्हें रीवा के मिनर्वा हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। मध्य प्रदेश के अंदर रीवा संभागीय मुख्यालय वर्षों से रीवा में मेडिकल कॉलेज संचालित है संभागीय स्तर का चिकित्सालय है। विंध्य क्षेत्र के विकास पुरुष राजेंद्र शुक्ला भी रीवा शहर के ही विधायक है कई बार मंत्री रह चुके हैं विकास की नदियां उनके जूते के नोक से निकलती है इतना सब कुछ होने के बाद भी एक घायल व्यक्ति का इलाज न तो मेडिकल कॉलेज में हुआ न संभागीय चिकित्सालय में हुआ एक घायल व्यक्ति का इलाज रीवा के एक प्राइवेट चिकित्सालय में किया जा रहा है इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि सरकार किसी भी क्षेत्र में किस स्तर का विकास कर रही है और किस स्तर का विकास हुआ है निश्चित तौर पर विकास हुआ है अगर आप सरकारी आंकड़े उठाएंगे सरकारी विकास दिखेगा भाषणों में विकास दिखेगा भीड़ जुटाने के नाम पर विकास दिखेगा प्रदर्शन करने के नाम पर विकास दिखेगा लेकिन सडक़ों में गड्ढे दिखेंगे क्षेत्र में अंधेरा दिखेगा चिकित्सालय से डॉक्टर नदारत मिलेगा दवा नदारत मिलेगी नर्स नदारत मिलेगी। भाजपा की सरकार ने सिर्फ एक ही स्थाई कर ली है की लाडली लक्ष्मी योजना के तहत पैसे बांट दो लाडली बहन के नाम पर पैसे बांट दो और पूरे प्रदेश को अन्याय अत्याचार जोर जुल्म और भ्रष्टाचार की भट्टी में झोंक दो।




