मैहर में नाबालिग के साथ सामूहिक रेप

सतना। प्रदेश के अंदर यदि कानून और व्यवस्था का राज होता तो आए दिन मासूम और नाबालिग बालिकाओं के साथ रेप जैसी घटनाएं नहीं होती। मामा अपने बुलडोजर का दिखावा चाहे जितना कर ले लेकिन अपराधियों के अंदर कानून कहां है कहीं से भी नहीं दिखाई देता एक घटना की स्याही ठीक ढंग से सूख भी नहीं पाती कि दो चार घटनाएं प्रदेश के अंदर नई जन्म ले लेती हैं। मध्य प्रदेश के सतना जिले में मैहर थाना के अंतर्गत एक नाबालिक बालिका के साथ रेप की घटना सामने आई है। नाबालिग की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रीवा रेफर कर दिया गया है। मैहर पुलिस ने संदेहियों को थाने में बुलाकर पूछतांछ शुरू कर दी है। पीडि़ता पिछड़ा वर्ग की बताई जा रही है।
मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक नाबालिग लडक़ी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है जिला मुख्यालय से तकरीबन 60 किलोमीटर दूर स्थित एक गांव में नाबालिग लडक़ी को पहाड़ी पर ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है।
दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद भी जब दरिंदों को संतोष नहीं हुआ, तो उन्होंने नाबालिग के नाजुक अंग में लकड़ी डाल दी। मामले का खुलासा उस समय हुआ जब खून से लथपथ होकर नाबालिग अपने घर पहुंची। जहां पर उसके परिजन उसे लेकर सीधे थाने पहुंचे।
पुलिस ने जहां पीडि़ता के बयान दर्ज किया। बयान के आधार पर शारदा प्रबंध कमेटी के दो कर्मचारियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। पीडि़ता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों की मानें तो पीडि़ता की हालत गंभीर बनी हुई है। इस संबंध में जब पुलिस अधीक्षक सतना आशुतोष गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने कहा कि बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। आरोपितों को गिरफ्तार करने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। मामला गंभीर है जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।




