महीप शाह, तस्करी का बादशाह

सतना। सतना शहर का नाम जल्दी किसी अच्छे काम में नहीं होता लेकिन शायद ही ऐसा कोई दिन बीतता हो जिस दिन सतना शहर के माथे पर कलंक का टीका न लगता हो। सतना जिले के अंदर जिले की सडक़ दो 4 लोगों का खून तो रोज पी ही लेती हैं दुर्घटना के दौरान कुछ लोग अपाहिज होते हैं और कुछ लोग दम तोड देते हैं। अखबारों के पन्नों पर बलात्कार की खबर ना हो ऐसा बहुत कम ही होता है। चोरी फ्रॉड बदमाशी यह तो आम बात हो चुकी है। अभी हाल ही में एक कथित धन्ना सेठ घराने नरेंद्र गुजराती का बेटा महीप शाह सोने की स्मगलिंग करता हुआ पकड़ा गया।
पता चला है कि म्यांमार के रास्ते से मुगलसराय होते हुए सोना सतना लाया जाता था। आश्चर्यजनक बात यह है यहां पर कि सतना शहर के अधिकांश लोग दबी जुबान कहा करते थे कि महीप शाह सोने की स्मगलिंग करते हैं लेकिन जिन लोगों को सोने की स्मगलिंग पकडऩे का कार्य दिया गया है उन्हें छोडक़र के बाकी सबको मालूम था लेकिन किसी ने सच कहा है सौ सुनार की एक लोहार की कर चोर 100 दिन चोरी करके बच सकता है लेकिन किसी न किसी दिन तो पकड़ा ही जाता है ऐसा ही कुछ माहीप शाह के साथ भी हुआ। पता चला है की महीप शाह मुगलसराय में 2 किलो सोने के साथ पकड़ा गया जिसका नाम अंकित कछवाहा बताया जाता है जब अंकित कछवाहा से पूछताछ हुई तो महीप शाह का नाम सामने आया उसके बाद जांच टीम ने महीप शाह को भी उठा लिया। यहां पर यह बताना उल्लेखनीय है कि महीप शाह के पिता नरेंद्र शाह किसी जमाने में सुभाष पार्क में 50 पैसे पॉइंट कैरम बोर्ड खिलाया करते थे लोग तो यहां तक कहते हैं कि सोने के कारोबार में इस परिवार ने छतरपुर और झांसी के लोगों का भी सोना मार दिया, सच्चाई कहां तक है यह तो मारने वाले और जिसका सोना मर गया है वही बता सकते हैं लेकिन बाजार में इस बात का हल्ला तो पर्याप्त है कि नरेंद्र शाह और महीप शाह सोने का अवैध कारोबार करते हैं।
सोने की तस्करी का अपने आप को बादशाह मानने वाले महीप शाह अब बिहार की राजधानी पटना की जेल में शोभायमान है। महीप शाह पंकज वस्त्रालय के संचालक नरेंद्र गुजराती के बेटे एवं कांग्रेस के शहर अध्यक्ष रह चुके गिरीश शाह के भतीजे भी हैं। शहर में इस बात की पर्याप्त चर्चा थी की महेश शाह हवाला के कारोबारी भी है और सोने की तस्करी में भी अपना हाथ आजमाते हैं ऐसी चर्चा बीते 10 से 20 वर्षों से है लेकिन जिले एवं प्रदेश के जिम्मेदार अधिकारी महीप शाह की कॉलर पकडऩे में डरते थे लेकिन बिहार में तस्करी का सोना पकड़े जाने के बाद महीप शाह की अड़चने बढ़ गई।
बीते 10 से 20 वर्षों में सोने की तस्करी में पकड़े जाने वाले शायद महीप शाह पहले व्यक्ति है। सोने की तस्करी में पकड़े गए महीप शाह को पटना की विशेष न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। अब शाह पटना जेल में कितने दिन रहेंगे अभी से तो कुछ कहा नहीं जा सकता लेकिन अब इस पूरे मामले को आईबी देखेगी। जिसके चलते महीप शाह के साथ-साथ महीप के परिवार की भी दिक्कतें बढ़ सकती है। क्योंकि अभी जिस तरीके से जांच करती है उसमें जैसे प्याज की परते उधेड़ी जाती है इस तरीके से आईबी अपराध के पन्नों को एक-एक कर उधेड़ती है। यहां पर यह बताना उल्लेखनीय की महीप शाह का सोना मुजफ्फरपुर के पास पकड़ा गया था उसके बाद खुफिया तंत्र सक्रिय हुआ जिसकी सक्रियता के चलते महीप शाह की गिरफ्तारी हुई।
लैपटॉप और मोबाइल जप्त हुए। बहुत कुछ संभावना व्यक्त की जा रही है कि महीप शाह का लैपटॉप और मोबाइल तमाम आर्थिक अपराधो का सुराग देगा। सोने की तस्करी के साथ-साथ महीप शाह हवाला के भी बड़े कारोबारी माने जाते हैं। यदि महीप शाह ने अपने लैपटॉप और मोबाइल से हवाला के कारोबार की इंट्री डिलीट नहीं की होगी तो महीप शाह का लैपटॉप और मोबाइल प्रदेश के चुनिंदा हवाला कारोबारी में उनका इतिहास अंकित कर देगा। ऐसा नहीं है कि सतना शहर में सिर्फ महीप शाह ही हवाला और हुंडी का अवैध आर्थिक कारोबार करते हैं। इसके पहले भी तमाम हुंडी कारोबारी सतना शहर के अंदर अवैध आर्थिक कारोबार में संलग्न है लेकिन मजाल क्या की कोई भी सरकारी मशीन रही इन हुंडी और हवाला कारोबारी के विरुद्ध कोई बड़ी कार्यवाही कर सके।
सतना शहर के अंदर कुछ लोग हुंडी के कारोबार बड़ी दिलेरी से अपना ऑफिस बना कर करते हैं जिसमें दो बड़े हुंडी कारोबारी तो गौशाला चौक के आसपास ही रहते हैं। सतना शहर में अवैध आर्थिक कारोबार का मुख्यालय यदि गौशाला चौक कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। इसके अलावा एक हुंडी कारोबारी पुष्पराज नगर कॉलोनी में भी रहते हैं लेकिन आज तक इन लोगों का कोई बाल बांका नहीं कर पाया जबकि यह सुबह से लेकर शाम तक अनैतिक अवैध अराजक आर्थिक कारोबार को सरकार की आंखों में आंख डालकर संचालित करते हैं और किसी भी सरकारी मुलाजिम की हड्डियां इतनी मजबूत आज तक नहीं देखी गई की इनके गिरेबान में हाथ डालकर हवालात तक पहुंचा सके। अगर महीप शाह मध्य प्रदेश में पकड़े गए होते तो बहुत संभव है कि वह अपनी सोने की चमक दिखाकर अपने घर में वातानुकूलित कमरे में सो रहे होते लेकिन महीप शाह को मध्य प्रदेश के बाहर की पुलिस ने पकड़ा है इसलिए महीप शाह हवालात की हवा खा रहे हैं।




