सीधी जिले की उल्टी पुल्टी खबरें

सतना। मध्य प्रदेश के अंदर एक ऐसा जिला है जिसका नाम सीधी है। लेकिन बड़े दुर्भाग्य के साथ यह कहना पड़ रहा है कि यहां सीधे लोग नहीं रहते सीधी जिले से जब भी खबरें आती हैं तो आड़ी तिरछी उल्टी पुल्टी खबरें ही पूरे देश के अंदर सुर्खियां बनती है। कुछ दिनों पूर्व सीधी जिले से एक खबर आई की एक व्यक्ति ने एक व्यक्ति के मुंह पर पेशाब कर दिया जिस व्यक्ति के ऊपर पेशाब की गई उसके पांव मुख्यमंत्री ने धोए। चुनावी वर्ष है इसलिए जितनी भी नाटक नौटंकी की जा सकती थी नेताओं ने की, पेशाब कांड की पेशाब पूरी तरह से सूख भी नहीं पाई थी कि भारतीय जनता पार्टी के विधायक रामलल्लू वैश्य के लडक़े ने एक आदिवासी युवक को गोली मार दी। पुलिस ने दिखावे के लिए 10000 का इनाम भी घोषित कर दिया विधायक ने पार्टी की छीछा लेदर न हो इसलिए उन्होंने यह बयान दे दिया कि मेरा अपना बेटे से कई वर्षों से कोई संबंध नहीं है लेकिन सवाल यह उठता है कि यदि कोई आम आदमी होता या कोई आम अपराधी होता तो पुलिस अब तक उसके कालर पकड़ कर उसका पिछवाड़ा लाल कर चुकी होती लेकिन मामला विधायक के पुत्र का है तो इज्जत तो देनी ही पड़ेगी। इस पूरे मामले में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ यह कहते हुए सुने जा रहे हैं कि प्रदेश के अंदर सत्ता के संरक्षण में अपराध हो रहे हैं। कुल मिलाकर कहने का अभिप्राय बहुत साफ है कि जिले का नाम तो सीधी है सीधी का मतलब होता है कोई भी व्यक्ति जो सीधा सरल सहज हो लेकिन सीधी जिले से कभी भी कोई सहजता सरलता की शीर्ष खबरें नहीं आती जब भी आती हैं तो उल्टी पुलटी आड़ी तिरछी खबरें ही आती है। इंतजार करिए अब विधायक पुत्र के गोली कांड के बाद सीधी जिले से कौन सी उल्टी पुल्टी खबर आने वाली है।




