बेटे की गुंडागर्दी से पिता का टिकट कटना तय

मप्र भाजपा का यह पहला उदाहरण होगा जब बेटे की गुंडागर्दी के कारण भाजपा विधायक का टिकट कटना तय माना जा रहा है। सिंगरौली के विधायक रामलल्लू वैश्य का बेटा विवेकानंद वैश्य की वसूली और गुंडागर्दी से विधानसभा क्षेत्र के अधिकारी डरे हुए हैं। विवेकानंद पर आरोप है कि उसने कुछ वर्ष पहले वन चौकी पर हमला कर एक सरकारी कर्मचारी को अधमरा कर दिया था। दहशत फैलाने फायर भी किए थे। एफआईआर भी दर्ज हुई थी, पिता के संरक्षण के चलते पुलिस ने लंबे समय तक उसे गिरफ्तार नहीं किया। वह पूरे क्षेत्र में घूम घूमकर वसूली करता व दहशत फैलाता रहा। चुनाव नजदीक आए तो विधायक ने उसे सरेंडर कराया। हाईकोर्ट से जमानत होने तक वह जेल के बजाय अस्पताल के एसी रूम में रहा। जेल से छूटते ही उसने फिर एक आदिवासी पर फायरिंग कर दी है। इस बार सिंगरौली के एसपी सख्त हैं। उन्होंने विधायक के बेटे पर 10 हजार का ईनाम घोषित कर दिया है। हालांकि उपद्रवी बेटों में मंत्री कमल पटेल का भी बेटा शामिल है यदा-कदा कमल पटेल का बेटा भी हरदा क्षेत्र में आतंक का पर्याय बन जाता है।लेकिन कमल पटेल के टिकट कटने की संभावना कम है ।




