राजनीति

भड़कीं यशोधरा राजे सिंधिया, बोलीं- ठाकुर! आंखें मत दिखाओ,

भोपाल. मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आने वाले उपचुनाव की तैयारियों के लिए मंत्रियों की बुलाई गई बैठक में खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया और सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया बीच तू-तू, मैं-मैं होने की बात सामने आई है. यही नहीं, सीएम और अन्‍य वरिष्‍ठ नेताओं के समझाने के बाद भी इस तरह की खबरें लगातार सुर्खियों बटोर रही हैं. यशोधरा और भदौरिया के बीच इस कदर नोंकझोंक हुई कि सूबे के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग को मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा है. जानकारी के मुताबिक, यह बहस सीएम शिवराज के बैठक में पहुंचने से पहले हुई थी.

जानकारी के मुताबिक, उपचुनाव को लेकर बुलाई बैठक में मध्‍य प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह की कुर्सी, खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया और पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर के आगे थी. जब दोनों महिला मंत्री अपनी कुर्सी पर बैठी हुई थीं, तभी वन मंत्री ने कुर्सी पर बैठने पहले से अपना कुर्ता कंफर्टेबल किया, जिससे पीछे बैठी यशोधरा असहज हो गईं.

ठाकुर! आंखें मत दिखाओ…
इस दौरान यशोधरा राजे सिंधिया ने वन मंत्री से कहा कि ये क्‍या तरीका है, आपके पीछे महिलाएं बैठी हैं. वन मंत्री ने जी-जी कहकर मामले को वहीं खत्‍म कर दिया. इस बीच वहां अरविंद भदौरिया आ गए और उन्‍होंने तंज कसते हुए कहा कि विजय जी आप देखा करो, वो महाराज हैं और आप राजा हैं. इसके बाद यशोधरा राजे सिंधिया ने भड़कते हुए भदौरिया से कहा कि आपको बीच में बोलने की आदत हो गई है. इससे पहले आप रेत के मसले पर भी बोल पड़े थे. वहीं, भदौरिया ने कहा कि आप सीएम नहीं हैं, आप मुझे बोलने से नहीं रोक सकती हैं. मैं अपनी बात को रखूंगा. उनके इस अंदाज से यशोधरा का पारा और चढ़ गया. इसके वह तल्‍ख अंदाज में बोलीं, ‘ ठाकुर! आंख मत दिखाओ, तुम मुझसे बदतमीजी कर रहे हो.’

Related Articles

Back to top button
Close