ताजा ख़बरें

क्यों शाम हो गई प्रभात की

सतना। किसी जमाने में भारतीय जनता पार्टी के प्रभात झा प्रदेश प्रवक्ता हुआ करते थे उसके बाद उनका प्रमोशन करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष बना दिया । बतौर प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा प्रदेश के हर मंडल पर दौरा किया भारतीय जनता पार्टी को मजबूत बनाने की कोशिश की यहां पर यह बताना उल्लेखनीय है कि चुरहट विधानसभा यदि अजय सिंह राहुल चुनाव हारे तो उसमें प्रभात झा की बहुत बड़ी मेहनत थी । चुरहट में जीत का ताना-बाना या यूं कहें कि चुरहट में जीत की बुनियाद तत्कालीन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा नहीं डाली प्रभात झा ने ऐसा कोई काम नहीं किया था जिसके चलते उन्हें दूध में गिरी हुई मक्खी की तरह निकाल कर फेंक दिया गया लेकिन इसी को कहते हैं कई बार बहुत तेज चलना भी आदमी के लिए घातक होता है। प्रभात झा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के नाते इतनी तेज रफ्तार से दौड़ रहे थे की शिवराज सिंह चौहान को ऐसा लगा यह आने वाले भविष्य में उनके लिए खतरा बन सकते हैं जिसके चलते शिवराज सिंह चौहान ने अपने सहयोगियों और साथियों के साथ मिलकर प्रभात झा राजनीतिक कत्ल कर दिया । प्रभात झा के राजनीतिक कत्ल को देखने के बाद यही कहा जा सकता है कि भारतीय जनता पार्टी में भी दौडऩे वाले घोड़े की टांग कब और कैसे तोड़ दी जाती है किसी को पता भी नहीं चलता । फिलहाल आज की तारीख में प्रभात झा राजनीतिक वनवास खेल रहे चुनाव नजदीक है इसलिए यदा-कदा कुछ नेता उनसे मिलकर अपनी तस्वीर खिंचवाते हैं और सोशल मीडिया में डाल देते हैं इसी बहाने प्रभात झा को भी यह महसूस हो जाता है कि वह दिन भी क्या थे जब हमारा पसीना भी गुलाब हुआ करता था।

Related Articles

Back to top button
Close