ताजा ख़बरें

उमा भारती चुप नहीं रह सकती

सतना। उमा भारती को भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व में करीब करीब घर बैठा ही दिया उसके बाद भी उमा भारती किसी न किसी बहाने राजनीतिक दुनिया में चर्चा का विषय बनी रहती है। एक दौर था जब प्रदेश के अंदर उमा भारती से पूछ कर ही टिकट दी जाती थी आज एक दूर है कि उमा भारती से कोई पूछता भी नहीं की टिकट किसे दी जाए । फिर भी उमा भारती ने अपने समर्थकों के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा को पत्र लिखकर टिकट मांग ही लिया । यहां पर यह बताना उल्लेखनीय है कि आज की तारीख में उमा भारती स्वयं टिकट मांगे तो उनको टिकट मिलना मुश्किल है अब उनके समर्थकों को टिकट कहां से मिलेगी यह अपने आप में बड़ा सवाल है फिर भी राजनीति में जिंदा रहना है तो समर्थकों के प्रति अपनी जिंदा दीदी दिखाते रहना चाहिए उमा भारती ने यही किया। अपनी जिंदादिल दिखाते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा को पत्र लिखकर टिकट मांगा है अब देखना या है कि उमा भारती की मांग पर कितने लोगों को टिकट मिलती है आइए हम जानते हैं कि उमा भारती ने कहा से किसके लिए टिकट मांगा है ।

Related Articles

Back to top button
Close