नडढा सिर्फ रबर स्टैंप

सतना। भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश के अंदर जी जेपी नद्धा के चेहरे को दिखाकर सरकार बनाने का स्वप्न देख रही है कहीं यह सपना दिवा स्वपन बनकर न रह जाए । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नद्धा अगर इतनी योग्य होते तो जिस प्रदेश के नद्धा जी निवासी हैं उसे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन जाती है लेकिन आपके यहां बताना जरूरी है कि जेपी नद्धा हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं और जब वहां चुनाव हुए तो जेपी नद्धा हिमाचल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार नहीं बना पाए आज की तारीख में हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है यदि जेपी नद्धा ने जमीनी तौर पर सही तैयारी की होती तो भारतीय जनता पार्टी की जो दुर्गति आज की तारीख में देखने को मिल रही है वह नहीं मिलती। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को अध्यक्ष के रूप में एक रबर स्टैंप की जरूरत थी जेपी नड्डा से बेहतर रबर स्टैंप हो नहीं सकता था यदि जेपी नद्धा रबर स्टैंप नहीं होते एक अच्छे राजनीतिक व्यक्ति होते तो निश्चित तौर पर हिमाचल में उनके निर्देशन में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन गई होती लेकिन जेपी नद्धा भारतीय जनता पार्टी के कागजी अध्यक्ष हैं इसलिए हिमाचल प्रदेश में भी सरकार नहीं बना पाए अब अध्यक्ष तो है ही इसलिए कई बार अध्यक्ष के नाते जलवा जुलूस दिखाने का मौका उन्हें भी मिल जाता है कहने के लिए जेपी नद्धा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जरूर है लेकिन परदे के पीछे से भारतीय जनता पार्टी आज भी नरेंद्र मोदी और अमित शाह ही चला रहे हैं। देश के तमाम राजनीतिक यह जानते भी हैं कि अमित शाह के इशारे पर ही जेपी नद्धा काम को अंजाम देते हैं । पहले सतना जिले के से शुरू होने वाली जन आशीर्वाद यात्रा में अमित शाह को आना था लेकिन जब अमित शाह नहीं आ पाए तो उन्होंने जेपी नड्डा को जन आशीर्वाद यात्रा का प्रमुख चेहरा बनाकर भेज दिया जेपी नद्धा कागजों में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हो सकते हैं लेकिन आज भी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के दिलों में वह एक राष्ट्रीय अध्यक्ष की हैसियत नहीं निर्मित कर पाए। 2023 के विधानसभा चुनाव में यदि जेपी नद्धा को स्टार प्रचारक बनाकर घुमाया गया तो भारतीय जनता पार्टी के लिए सरकार बनाना मुश्किल होगा । ऐसा इसलिए भी दावे के साथ कहा जा सकता है की जो व्यक्ति अपने गृह राज्य में अपनी सरकार नहीं बन पाया वह व्यक्ति दूसरे राज्य में अपने बलबूते में कैसे सरकार बना देगा ।




