मैहर से श्रीकांत
सतना। सतना जिले के अंदर मैहर सीट भी अपने आप में चर्चा का विषय बनी हुई थी यहां इस बात का संशय था कि मैहर से भारतीय जनता पार्टी किसे अपना प्रत्याशी बनती है जब तक भारतीय जनता पार्टी ने अपना प्रत्याशी श्रीकांत चतुर्वेदी को नहीं बनाया था तब तक इस बात की भी चर्चा थी कि भाजपा नारायण त्रिपाठी को ही टिकट देगी, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने श्रीकांत चतुर्वेदी को अपना प्रत्याशी घोषित करके जनता को यह संकेत दे दिया है कि भारतीय जनता पार्टी से बगावत करने वालों को पार्टी महत्व नहीं देती। भारतीय जनता पार्टी ने श्रीकांत चतुर्वेदी को अपना प्रत्याशी बना दिया है इसके बाद भी मैहर विधानसभा में अभी कुछ संशय बरकरार है। पहला संशय तो यह है कि नारायण त्रिपाठी मैहर से चुनाव लड़ेंगे या नहीं। लड़ेंगे तो किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे कांग्रेस पार्टी से टिकट लेंगे या अपनी विंध्य जनता पार्टी से चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस पार्टी से भी उन्हें टिकट इसलिए मिल सकती है कि कमलनाथ सरकार में जिस तरीके से नारायण त्रिपाठी की नजदीकियां कमलनाथ से बढ़ी थी उसे देखते हुए ऐसा कहा जा सकता है कि कांग्रेस भी उन्हें टिकट देने में कोई गुरेज नहीं करेगी। दूसरी संभावना यह भी व्यक्त की जा रही है यदि नारायण त्रिपाठी कांग्रेस से टिकट नहीं लेते और विंध्य जनता पार्टी से चुनाव लड़ते हैं और कांग्रेस उनका समर्थन कर सकती है इस बात की भी संभावना है कि नारायण त्रिपाठी के समर्थन में कांग्रेस अपना प्रत्याशी मैहर विधानसभा में न उतारे। एक संभावना और है की नारायण त्रिपाठी अपने बेटे को विधानसभा चुनाव की टिकट दिलाई और पूरे विंध्य क्षेत्र में अपनी पार्टी का प्रचार प्रसार करें। अब देखना है कि इस तरीके की संभावनाओं में कौन सी संभावना जमीन पर उतरती है लेकिन इतना तो तय है कि मैहर में त्रिकोणी मुकाबला अवश्य होगा जिसमें भारतीय जनता पार्टी से श्रीकांत चतुर्वेदी दूसरा चेहरा नारायण त्रिपाठी के रूप में मैहर से होगा किस दल से होगा यह तो घोषणा होने के बाद ही पता चलेगा। बहुजन समाज पार्टी से भी मनीष पटेल के चुनाव लडऩे की संभावना है इस लिहाज से मैहर विधानसभा में त्रिकोणीय चुनाव की तस्वीर उभर कर सामने आ रही है चुनाव लडऩे के लिए कई लोग लड़ सकते हैं लेकिन मुकाबला त्रिकोणीय ही होगा।




