शिवराज सरकार का बड़ा फैसला, कोविड की वजह से बंद स्कूल-कॉलेज 25 जुलाई से खुलेंगे, जानें पूरी डिटेल्स
मध्यप्रदेश- कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से पूरे देश में लगभग एक साल से स्कूल कॉलेज सहित सभी एजूकेशनल इंस्टीट्यूट बंद पड़े हैं. बच्चे घर पर ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई कर रह हैं. कोरोना की दूसरी लहर से पहले कई राज्यों में स्कूल खोलने की प्रक्रिया शुरू हुई थी लेकिन तेजी से बढ़ते संक्रमण मामलों के बाद फिर से स्कूल बंद कर दिए गए थे. अब एक बार फिर से स्कूलों को खोलने के लिए तमाम राज्यों ने तैयारी शुरू कर दी है. मध्य प्रदेश सरकार ने ऐलान कर दिया है कि 25 जुलाई से राज्य में 11 वीं और 12वीं की कक्षाएं शुरू की जाएंगी.
स्कूलों को खोलने के बारे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि काफी वक्त से स्कूल बंद पड़े हुए हैं. कोरोना की तीसरी लहर का खतरा है लेकिन किसी को नहीं पता कि ये तीसरी लहर आएगी या फिर नहीं आएगी. बच्चे इतने दिनों से घर में बैठे हैं. बच्चे घर में बैठे बैठे कुंठित हो गए हैं. उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में 25 जुलाई से 11वीं और 12वीं की कक्षाएं शुरू कर दी जाएंगी और कॉलेज खोलने के बारे में सरकार अगस्त में फैसला लेगी.