छंगेलाल कोल, बजाएंगे ढोल

सतना। बहुजन समाज पार्टी ने सतना जिले की 7 सीटों में तीसरी सीट का प्रत्याशी घोषित कर दिया। बहुजन समाज पार्टी ने सबसे पहले रामपुर बाघेलान से मणिराज सिंह और रैगांव विधानसभा से देवराज अहिरवार को अपना प्रत्याशी बनाया है बसपा ने अपनी नई सूची में एक बार पुन: अमरपाटन से चुनाव लड़ चुके छंगेलाल कोल पर ही अपना विश्वास जताया है। एक बार पुन: छंगेलाल कोल बसपा के हाथी पर सवार होकर ढोल बजाते हुए दिखेंगे। कांग्रेस की तरफ से पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह का चुनाव लडऩा तकरीबन तय है लेकिन भारतीय जनता पार्टी की टिकट को लेकर अभी भी संसय बना हुआ है उसके पीछे की वजह यह है कि एक तो वर्तमान विधायक एवं मंत्री रामखेलावन की सर्वे रिपोर्ट अच्छी नहीं है दूसरी वजह राजनीतिक विश्लेषक यह भी बता रहे हैं की गणेश सिंह को सतना विधानसभा से टिकट मिल गई है इसलिए अमरपाटन विधानसभा से किसी ब्राह्मण को टिकट मिल सकती है। फिलहाल अमरपाटन विधानसभा से सबसे पहले अपने प्रत्याशी की घोषणा बसपा ने की है अब देखना यह है कि बसपा प्रत्याशी पिछले बार की तुलना में अपना प्रदर्शन सुधार पाते है या नहीं।



