ताजा ख़बरें

रोग मुक्त सतना का नाटक खत्म

सतना। स्वास्थ शिविर के बहाने राजनीतिक जमीन तलासने वाली डॉक्टर स्वप्ना वर्मा के शिविर का समापन हो चुका है इस समापन अवसर पर डॉक्टर साहिबा ने एक पत्रकार वार्ता की इस पत्रकार वार्ता के माध्यम से उन्होंने यह बताने की कोशिश की कि मैं विशुद्ध रूप से समाजसेवी ही हूं। अगर भारतीय जनता पार्टी टिकट दे देती है तो मैं चुनाव लडूंगी।
उनकी इस पत्रकार वार्ता में इस बार हिंदूवादी संगठन के कुछ ऐसे चेहरे जो चपरासियों की तरह काम करते हुए दिखा करते थे नहीं दिखे। संभवत: जिस तरीके से मीडिया में उनके संबंध में टिका टिप्पणी की गई उस बात से वह आहत हो गए। डॉक्टर साहिबा समाजसेवी है या राजनेता है यही समझ में नहीं आता पत्रकार वार्ता के दौरान एक तरफ तो उन्होंने एक समाजसेवी को बैठा रखा था तो दूसरी तरफ एक राजनीतिक दल के कार्यकर्ता को।
समाजसेविका की इस पत्रकार वार्ता से कई पत्रकार मायूस होकर के उन्हें उम्मीद थी कि कुछ गिफ्ट मिलेगा लेकिन समाज सेविका ने बिना गिफ्ट के ही पत्रकारों को लौटा दिया। कई बार पत्रकारों के सवाल को लेकर पूरी तरह से आशाए तो नहीं दिखाई पड़ी लेकिन कुछ ऐसे सवाल थे जिन सवालों को लेकर उनकी आवाज थोड़ी तेज जरूर हुई। रोग मुक्त सतना के संकल्प के साथ स्वप्ना वर्मा का सतना में आगमन हुआ कई कैंप वह लगा चुकी है अब देखना है की आने वाले समय में कब और कितने दिनों में सतना जिला रोग मुक्त हो पाता है।

Related Articles

Back to top button
Close