फिर विवादों में विधायक सिद्धार्थ

सतना। सतना के कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा का सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है इस वीडियो में सिद्धार्थ कुशवाहा किसी को भला बुरा कहते हुए सुनाई पड़ रहे इस वीडियो को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि कमरा एलाट करने को लेकर विवाद हो रहा है। नाराज विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा संबंधित व्यक्ति की शिकायत नीचे से ऊपर तक करने की बात कह रहे हैं। वही पीडि़त व्यक्ति यह कहते सुना जा रहा है कि उसके साथ मारपीट हुई और उसका मोबाइल भी छुड़ा लिया गया सच्चाई क्या है यह तो विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा और जिसके साथ मारपीट हुई वही जान सकते हैं लेकिन इसके पहले भी सिद्धार्थ कुशवाहा डब्बू एक ट्रेन में अपने विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में आ गए थे उस पूरे मामले में महिला ने जीआरपी में शिकायत दर्ज कराई थी हालांकि वह पूरा मामला उस समय बहुत सुर्खियों में था लेकिन उसके बाद क्या हुआ यह किसी को पता नहीं है।




