सिद्धार्थ ने पूछा 20 साल में सांसद ने क्या किया

सतना। सतना शहर के विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा सांसद गणेश सिंह के ऊपर कोई भी हमला करने का मौका नहीं चूकते। सतना के विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ने पत्रकार वार्ता में पत्रकारों से बातचीत करते हुए गणेश सिंह से सीधा सवाल दागा है कि आखिरकार 20 साल में उन्होंने सांसद रहते हुए क्या किया।
अपनी सांसद निधि का उपयोग कहां किया कैसे किया यह जनता को बताएं मैं 5 साल में क्या किया है मैं भी अपनी कोई चीज छुपाने वाला नहीं हूं मैं बता रहा हूं कि मैं 5 साल में जनता के लिए क्या किया है ठीक इसी तरीके से सांसद भी जनता को बताएं कि उन्होंने 20 साल में क्या किया। जब तक सांसद गणेश सिंह भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी घोषित नहीं किए गए थे तब तक सिद्धार्थ कुशवाहा डब्बू ने कभी भी गणेश सिंह के विरुद्ध कोई भी हमला नहीं बोला लेकिन जैसे ही वे विधानसभा के प्रत्याशी घोषित किए गए वैसे ही सारी मित्रता सारे संबंध दरकिनार करते हुए सिद्धार्थ कुशवाहा डब्बू आजकल सामान्य भाषा का नहीं बल्कि गणेश सिंह के विरुद्ध आक्रामक भाषा का उपयोग करते हुए सुने जा सकते हैं पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि सूट बूट पहनकर पार्टी बॉय बनकर निकले कन्हैया और चले आए।
सिद्धार्थ कुशवाहा जिस तरीके से गणेश सिंह के ऊपर आरोप लगा रहे हैं उससे तो यही साबित होता है कि वह आम जनता से यह कहना चाहते हैं कि वह सिर्फ सूट बूट पहनकर तफरी करते रहे आम जनता के बीच में कोई काम नहीं किया। हालांकि अभी कांग्रेस ने सतना विधानसभा से कांग्रेस की टिकट घोषित नहीं की है लेकिन जिस तरीके से सिद्धार्थ कुशवाहा गणेश सिंह के ऊपर आक्रमण कर रहे हैं उससे यह बात साफ जाहिर है कि उनकी टिकट नहीं कटने वाली और सतना विधानसभा से सिद्धार्थ कुशवाहा ही कांग्रेस का चुनाव लड़ेंगे। सिद्धार्थ कुशवाहा ने विशाल खबर से बातचीत करते हुए कहा था कि यदि किसी को भ्रम है कि मैं बच्चा हूं तो आने वाला चुनाव परिणाम यह बतायेगा कि मैं क्या हूं।
जिस तरीके से सिद्धार्थ कुशवाहा गणेश सिंह के विरुद्ध हमलावर हो रहे हैं वहीं गणेश सिंह सिद्धार्थ कुशवाहा के विरुद्ध उस तरीके की भाषा का उपयोग करते हुए नहीं दिखाई दे रहे है। हालांकि गणेश सिंह ने भी विशाल खबर से बातचीत करते हुए यह कहा था कि सिद्धार्थ कुशवाहा डब्बू हमारे लिए कोई चुनौती नहीं है इसके बाद से गणेश सिंह कई चुनावी सभा में गए लेकिन सिद्धार्थ कुशवाहा के विरुद्ध कुछ बोलते हुए सुनाई नहीं पड़े। अब देखना यह है कि जिस तरीके से चुनाव धीरे-धीरे ठंड के माहौल में गर्मी घोलने लगा है उस माहौल में गणेश सिंह सिद्धार्थ कुशवाहा के विरुद्ध कोई आक्रमण करते हैं या मौन व्रत धारण करके संजीदगी का परिचय देते हैं।




