ताजा ख़बरें

क्या कमलेश्वर बनेंगे मुख्यमंत्री

मध्य प्रदेश के अंदर कांग्रेस पार्टी ने जहां एक तरफ अपना मुख्यमंत्री पद का दावेदार घोषित कर दिया है और बहुत स्पष्ट तौर पर यह संदेश दिया है कि यदि कांग्रेस बहुमत में आएगी तो कमलनाथ ही मुख्यमंत्री बनेंगे बावजूद इसके पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल के समर्थक कमलेश्वर पटेल को मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं इस बात के बाकायदा सिंगरौली जिले में पोस्टर तक लगाए गए है । जिला पंचायत की उपाध्यक्ष अर्चना नागेंद्र सिंह के माध्यम से पोस्ट को बनाया गया है जिसमें कमलेश्वर पटेल को मुख्यमंत्री बनाने की मांग की गई है। इस बात में दो संभावना हो सकती है या तो अर्चना नागेंद्र सिंह वाकई में कमलेश्वर पटेल को बहुत चाहती हैं और राजनीतिक तौर पर उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती है इसके अलावा दूसरी संभावना यह भी हो सकती है की कुछ लोगों ने अर्चना नागेंद्र सिंह का यह पोस्ट बनवाया हो और कमलेश्वर पटेल को कमलनाथ की निगाह में कमजोर करने की कोशिश भी हो सकती है सच्चाई क्या है यह तो अर्चना नागेंद्र सिंह ही जान सकती है लेकिन इस बात की उम्मीद कम ही है कि कमलेश्वर पटेल ने ऐसा अर्चना नागेंद्र सिंह को कहा होगा क्या आप ऐसा पोस्टर छपवाईये फिर भी यह पोस्टर सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है । निश्चित तौर पर कमलेश्वर पटेल के विरोधी इस पोस्ट को न सिर्फ कमलनाथ के पास तक भेजेंगे बल्कि कमलनाथ समर्थकों के पास भी भेजेंगे अब देखना यह है किस पोस्ट का कमलेश्वर पटेल की राजनीति पर क्या प्रभाव पड़ता है हालांकि मुख्यमंत्री पद को लेकर कांग्रेस के अंदर पहले तो विवाद था अजय सिंह राहुल भी कई बार यह कह चुके थे की मुख्यमंत्री पद का फैसला विधायक दल की बैठक करेगा लेकिन जब से राहुल गांधी ने स्पष्ट रूप से यह कह दिया है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री यदि कांग्रेस को बहुमत मिलता है तो कमलनाथ ही बनेंगे उसके बाद से किसी भी नेता का ऐसा बयान या ऐसा कोई पोस्ट देखने को नहीं मिला जिसमें कमलनाथ के अलावा किसी दूसरे व्यक्ति के नाम पर मुख्यमंत्री की चर्चा देखी या सुनी गई हो बहुत दिनों बाद कमलेश्वर पटेल के नाम का पोस्टर जरूर दिखाई दिया है। कई बार राजनीति में ऐसा भी देखें को मिला है कि मुख्यमंत्री बनने की हसरत पालने वाले लोग भी विधानसभा चुनाव हार जाते हैं ।

Related Articles

Back to top button
Close