ताजा ख़बरें

किसको मिलेगी अमरपाटन से टिकट

मैहर जिले की अमरपाटन सीट से अभी भारतीय जनता पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है इससे इस बात का संदेह जरूर पैदा होता है कि क्या वर्तमान मंत्री रामखेलावन पटेल की टिकट कट सकती है। राजनीतिक विश्लेषकों का यह मानना है कि यदि सब कुछ ठीक होता तो रामखेलावन पटेल की भी टिकट अन्य मंत्रियों की तरह घोषित की जा सकती थी लेकिन कहीं ना कहीं सर्वे रिपोर्ट में कुछ खामी है जिसकी वजह से अमरपाटन की टिकट घोषित नहीं की गई अब सवाल यह उठता है कि यदि रामखेलावन पटेल की टिकट काटी जाती है तो टिकट दी किसको जाएगी। राजनीतिक समीक्षाक ऐसा कहते सुने जा रहे हैं कि सतना से गणेश सिंह को टिकट दिया जा चुका है इस हिसाब से भी रामखेलावन की टिकट कट सकती है और किसी ब्राह्मण वर्ग के व्यक्ति को टिकट दी जा सकती है। यदि ब्राह्मण वर्ग से ही टिकट दी गई तो अमरपाटन विधानसभा से कई नाम चर्चा में है जिसमें पहला नाम अरुण द्विवेदी का आता है। अरुण द्विवेदी रामनगर गोलीकांड के प्रमुख नायक थे जिसके चलते भारतीय जनता पार्टी के अधिकांश नेता उन्हें नाम और शक्ल दोनों से पहचानते हैं वर्तमान में अरुण द्विवेदी प्रदेश कर समिति के सदस्य हैं और रहने वाले रामनगर के लेकिन बीते कुछ वर्षों से सतना में निवास कर रहे हैं । अरुण द्विवेदी के विरोधी इस बात को प्रचारित कर रहे हैं कि वर्तमान में अरुण द्विवेदी सतना में रहते हैं इसलिए उन्हें टिकट न दी जाए । लेकिन अरुण द्विवेदी का नाम अमरपाटन विधानसभा में अधिकांश मतदाता बखूबी जानते हैं। दूसरे प्रत्याशी के रूप में धर्मेंद्र सिंह तिवारी का नाम लिया जा रहा है धर्मेंद्र सिंह तिवारी अमरपाटन से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं और बहुजन समाज पार्टी से लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं बीते कुछ वर्षों से भारतीय जनता पार्टी मे है लेकिन धर्मेंद्र सिंह तिवारी के विरोधी भी इस बात का आरोप लगाते हैं कि वह सिर्फ चुनाव के समय ही सक्रिय होते हैं बाकी चार साढे चार साल कहां रहते हैं पता नहीं चलता। तीसरे प्रत्याशी के रूप में विनीत पांडे का नाम लिया जा रहा है विनीत पांडे की पत्नी माया पांडे वर्तमान में अमरपाटन जनपद की अध्यक्ष है जिसके चलते कई पंचायत से विनीत पांडे का जीवंत संपर्क है इन्हें स्वामी रामभद्राचार्य ने भी विधायक बनने का आशीर्वाद दिया है । इसके अलावा हरीश कांत त्रिपाठी का भी नाम लिया जा रहा है लेकिन हरीश कांत त्रिपाठी के विरोधी ऐसा कहते हैं कि वह सिर्फ अमरपाटन से टिकट मांगते हैं लेकिन रहते रीवा में है अमरपाटन की जनता से उनका कोई लेना-देना नहीं है । इन चार ब्राह्मणों के अलावा भी भारतीय जनता पार्टी किसी नए व्यक्ति को भी टिकट दे दे तो कोई बड़ी बात नहीं होगी यदि भारतीय जनता पार्टी ने पटेल की टिकट काट के पटेल को ही टिकट देने की कोशिश की तो रूप नारायण पटेल का भी नाम लिया जा सकता है रूपनारायण पटेल अमरपाटन विधानसभा के अंदर एक जाना पहचाना नाम है व्यवहार कुशल भी है और उनके ऊपर जातिवादी नेता होने का आरोप नहीं है यदि किसी नए चेहरे को उतारना है तो रूप नारायण पटेल भी अमरपाटन विधानसभा से एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं ।

Related Articles

Back to top button
Close