नारायण पर क्यो भडक़े वीडी

सतना। लोग कहते हैं कि नेताओं को देखकर गिरगिट भी शर्माने लगे है । क्योंकि गिरगिट अपना रंग रूप बदलने के लिए जाना जाता है और -चार 6 महीने में उसका रंग बदल जाता है लेकिन नेता अपना चाल चरित्र चेहरा कितनी जल्दी बदल देता है इसका अंदाजा आप नहीं लगा सकते । मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा से जब पत्रकारों में मैहर के विधायक नारायण त्रिपाठी के संबंध में पूछा तो बीडी शर्मा भडक़ गए और पूछा कौन नारायण कैसे नारायण । देखिए इस वीडियो को क्या कह रहे है भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा । और जब तक मैहर विधानसभा की टिकट श्रीकांत चतुर्वेदी को नहीं दी गई थी और नारायण चौपाटी ने भारतीय जनता पार्टी नहीं छोड़ा था तब बीड़ी शर्मा का नारायण त्रिपाठी संबंध में क्या बयान था यह भी सुनिए । मेरा अपना व्यक्तिगत मानना है की राजनीति में कोई किसी का स्थाई मित्र नहीं होता और किसी और कोई किसी का स्थाई शत्रु नहीं होता कौन कब नेता भाजपा से कांग्रेसी हो जाए और कौन कब कांग्रेसी भाजपाई हो जाए । यदि आज की दौर की भाजपा को देखा जाए तो अधिकांश कांग्रेसी भाजपाई नजर आएंगे। आज नारायण त्रिपाठी को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा जिन तल्ख स्वरों में बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं अगर उसे जमाने की बात करें जिस जमाने में नारायण त्रिपाठी कांग्रेस से भाजपा में आए थे उसे जमाने में भारतीय जनता पार्टी को किसी भी विधायक की जरूरत नहीं थी स्पष्ट बहुमत की सरकार थी दल बदल करने का कोई मतलब नहीं था लेकिन जिस तरीके से शिवराज सिंह चौहान ने नारायण त्रिपाठी को कांग्रेसी से भाजपाई बनाया था उस कदम को किसी भी व्यक्ति ने राजनीतिक तौर पर जायज नहीं कहा था लेकिन लोग कहते हैं प्यार खेल जंग और राजनीति में सब जायज है । आज के दौर में स्वार्थवादी लोगो का एक ऐसा तबका तैयार हो गया है जो अपने हिसाब से परिभाषाएं गढ़ता है । निश्चित तौर पर जिस तरीके से बीडी शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया नारायण त्रिपाठी के संबंध में व्यक्त की है उसे नारायण त्रिपाठी भी देखेंगे और आने वाले समय में नारायण त्रिपाठी की क्या प्रतिक्रिया होती है विधि शर्मा और भाजपा के संबंध में यह अपने आप में रोचक होगा ।
अभी सिर्फ इतना ही बने रहिए विशाल खबर के साथ आगे और भी बहुत कुछ ऐसा जो अन्य लोग नहीं दिखाते।
यदि आप विशाल खबर चैनल को देख रहे हैं और अभी तक सब्सक्राइब नहीं किया है तो मेरा आग्रह है चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें अच्छा लगेगा।




