ताजा ख़बरें

रैगांव से पुन: कल्पना

सतना। कांग्रेस ने अपने 144 उम्मीदवारों की सूची मे रायगांव की विधायक कल्पना वर्मा पर एक बार पुन: विश्वास जताया है । कुछ लोग इस बात की हल्ला उड़ाए हुए थे कि कल्पना वर्मा की सर्वे रिपोर्ट अच्छी नहीं आई है कल्पना वर्मा की टिकट घोषित हो जाने के बाद पूर्व मंत्री जुगल किशोर बागरी की पुत्रवधू वंदना बागड़ी को निश्चित तौर पर तकलीफ हुई होगी । बंदना बागड़ी यह मान कर चल रही थी कि यदि कल्पना वर्मा की टिकट कटती है तो उनका दावा सबसे मजबूत है । लेकिन कांग्रेस पार्टी ने अपनी विधायक कल्पना वर्मा पर ही भरोसा जताया है। कल्पना वर्मा पहली बार विधायक तब बनी जब राय गांव के तत्कालीन विधायक जुगल किशोर बागरी का निधन हो गया जिसके चलते रैगांव विधानसभा में उपचुनाव हुए । भाजपा ने उपचुनाव में प्रतिमा बागड़ी को अपना प्रत्याशी बनाया था पूरी ताकत झोंकने के बाद भी भारतीय जनता पार्टी अपने प्रत्याशी को चुनाव नहीं जीत पाई। 2023 की विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने कल्पना वर्मा को प्रत्याशी बना दिया है और बहुजन समाज पार्टी ने देवराज अहिरवार को चुनावी मैदान में उतारा है भारतीय जनता पार्टी अभी इस बात का मंथन कर रही है की रायगांव से किस व्यक्ति को टिकट दी जाए । रैगांव विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के तमाम लोग टिकट की दौड़ में शामिल है जिसमें सबसे पहला नाम तो प्रतिभा बागड़ी का ही आता है उसके बाद सत्यनारायण बागड़ी जिला पंचायत के सदस्य सुभाष बुनकर रानी बागड़ी के अलावा पुष्पराज बागड़ी का भी नाम लिया जाता है हालांकि पुष्पराज बागड़ी एक बार भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़े और बुरी तरह पराजित हुए इसके बाद पिछली बार जिला पंचायत का भी चुनाव हार चुके हैं ऐसे में अब यह देखना है कि क्या भारतीय जनता पार्टी हारे हुए व्यक्ति पर दावा लगती है या कोई नया उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरती है ।

Related Articles

Back to top button
Close