ताजा ख़बरें

अमरपाटन से फिर राजेंद्र सिंह

सतना। मैहर जिले की अमरपाटन सीट से कांग्रेस ने पूर्व उद्योग वाणिज्य मंत्री एवं विधानसभा के उपाध्यक्ष रह चुके डॉ राजेंद्र सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है भारतीय जनता पार्टी की चार सूचियां जारी हो चुकी है लेकिन अमरपाटन की टिकट अभी तक भारतीय जनता पार्टी ने घोषित नहीं किया है अमरपाटन विधानसभा से वर्तमान में रामखेलावन पटेल विधायक और मंत्री है लेकिन इनकी सर्वे रिपोर्ट अच्छी नहीं है जिसकी वजह से टिकट अटकी हुई है । बहुजन समाज पार्टी ने अपने पुराने प्रत्याशी छंगे लाल कोल को ही अपना प्रत्याशी बनाया है । जब तक भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी घोषित नहीं हो जाता तब तक अमरपाटन विधानसभा में चुनावी लड़ाई किसके किसके बीच होगी यह कहना मुश्किल है लेकिन इतना तो तय है की मुख्य मुकाबला जिससे भी होगा कांग्रेस मुकाबले में रहेगी । क्योंकि डॉ राजेंद्र सिंह पिछला विधानसभा हार गए थे लेकिन इस बार उनकी तैयारी चाक चौबंद है इस विधानसभा से कांग्रेस के ग्रामीण अध्यक्ष दिलीप मिश्रा भी टिकट मांग रहे थे कई वर्षों से दिलीप मिश्रा अमरपाटन विधानसभा से टिकट मांग रहे हैं लेकिन आज तक उन्हें टिकट नसीब नही हुई । अजय सिंह राहुल की चलती तो दिलीप मिश्रा को टिकट मिल सकती थी लेकिन राजेंद्र सिंह का दावा दिलीप मिश्रा की तुलना में ज्यादा मजबूत था जिसके चलते कांग्रेस ने डॉक्टर राजेंद्र सिंह को टिकट दे दिया यदि भारतीय जनता पार्टी से वर्तमान मंत्री रामखेलावन पटेल को ही टिकट मिलती है तो लोगों का यह मानना है कि इस बार रामखेलावन पटेल कमजोर प्रत्याशी साबित होंगे यदि किसी ब्राह्मण प्रत्याशी को भारतीय जनता पार्टी अपना प्रत्याशी बनती है तो बहुत संभव है कि रामखेलावन के समर्थक भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस से समान दूरी बनाते हुए छंगे लाल के समर्थन में वोट कर सकते हैं । फिलहाल अभी भारतीय जनता पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है इसलिए अमरपाटन की चुनावी तस्वीर के संबंध में बहुत स्पष्ट तौर पर कोई व्याख्या नहीं की जा सकती। फिलहाल कांग्रेस ने अपने जीतने वाले प्रत्याशी पर दाव लगाया है बहुजन समाज पार्टी ने छंगे लाल को चुनाव मैदान में उतारा है छंगे लाल इसके पहले भी सम्मानजनक वोट अमरपाटन विधानसभा से हासिल करते रहे यह अलग बात है कि आज तक जीत का स्वाद नहीं चख पाए

Related Articles

Back to top button
Close