कांग्रेस ने खेला महिला कार्ड

सतना। सतना जिले की पांच विधानसभा सीटों में कांग्रेस ने तो सीटों पर महिला प्रत्याशी उतार कर महिलाओं को राजनीति में आगे लाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर कर दी है। कांग्रेस की जारी सूची में नागौर से डॉ रश्मि सिंह पटेल और रैगांव से कल्पना वर्मा को टिकट दिया गया है हालांकि अभी कांग्रेस ने अभी रामपुर बघेलान की टिकट घोषित नहीं की है लेकिन इस बात की संभावना कम ही है कि वहां से किसी महिला को टिकट दी जाएगी । भारतीय जनता पार्टी संसद के अंदर महिलाओं को 33त्न आरक्षण देने का बिल लाती है लेकिन सतना जिले के अंदर अभी तक भारतीय जनता पार्टी ने जितने भी प्रत्याशी घोषित किए हैं उसमें से किसी भी महिला को टिकट नहीं दिया है। सतना जिले के अंदर भारतीय जनता पार्टी ने रैगांव विधानसभा से उपचुनाव के दौरान प्रतिमा बागड़ी को अपना प्रत्याशी बनाया था अभी भारतीय जनता पार्टी ने रैगांव से अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है यदि भारतीय जनता पार्टी ने रैगांव से भी महिला को टिकट नहीं दी तो सतना जिले में महिलाओं को टिकट देने के मामले में भारतीय जनता पार्टी की कथनी और करनी में अंतर साफ नजर आएगा और यदि रहेगा विधानसभा से किसी महिला को टिकट दे ही दिया तो भी कांग्रेस के मुकाबले में भारतीय जनता पार्टी महिलाओं को टिकट देने के मामले में पीछे ही रहेगी। मध्य प्रदेश के अंदर भले ही कांग्रेस पार्टी ने 33त्न महिलाओं को चुनाव मैदान में नहीं उतरा लेकिन जहां भी महिलाएं चुनाव जीतने की स्थिति में मिली है वहा कांग्रेस पार्टी ने महिलाओं को पर्याप्त तबज्जो दी है । सतना जिले के इतिहास में यह पहला अवसर है जब दो महिलाओं को कांग्रेस पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है एक महिला तो वर्तमान में विधायक भी है और दूसरी महिला डॉक्टर रश्मि सिंह पटेल विधायक बनने की दौड़ में शामिल है। यदि भारतीय जनता पार्टी ने सतना जिले के अंदर महिलाओं को टिकट नहीं दिया तो कांग्रेस पार्टी जिले के अंदर इस बात को भी मुद्दा बना कर काफी कुछ चुनाव को अपने पक्ष में करने की कोशिश करेगी । यदि भारतीय जनता पार्टी ने जिले के अंदर से एक भी महिला को टिकट नहीं दिया तो कल्पना वर्मा और रश्मि सिंह अपने क्षेत्र में घूम-घूम कर यह तो कह सकती है कि भारतीय जनता पार्टी जो कहती है वह करती नहीं है देश की संसद में महिलाओं को आरक्षण देने के लिए विधेयक तो लाती है लेकिन जब जमीनी स्तर पर महिलाओं को टिकट देने की बात आती है तो भारतीय जनता पार्टी महिलाओं की उपेक्षा कर देती है।




