गणेश सिंह से मुक्ति पाइए नारायण

सतना। मध्य प्रदेश के अंदर नारायण त्रिपाठी एक ऐसे राजनीतिक व्यक्ति हैं जिन्हें आज तक लोग समझ ही नहीं पाए आज भी इस बात के प्रयास लगाए जा रहे हैं कि वह कांग्रेस से चुनाव लड़ेंगे या अपनी विंध्य जनता पार्टी से । जब इस संबंध में मीडिया ने उनसे सवाल किया तो उन्होंने कहा कि मेरा सिर्फ मैहर दल है । जो मैहर की जनता कहेगी वही करूंगा। मैहर की जनता ने मुझे चार बार आशीर्वाद दिया है। मैहर की जनता ही हमारे मालिक है मैहर के लोग अगर कहेंगे तो चुनाव लड़ूंगा नहीं कहेंगे तो नही लडूंगा । एक सवाल की जवाब में नारायण त्रिपाठी ने कहां की 2020 में ही यह तय हो चुका था कि अब मैं भाजपा में नहीं रहूंगा । भारतीय जनता पार्टी के एक मंत्री भूपेंद्र सिंह मुझे जाकर मिले और बोले कि आपको भाजपा में रहना है मैंने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी में मैं 2023 तक विधायक हूं लेकिन मैं भाजपा में नहीं रहूंगा क्योंकि मैं भाजपा का छल कपट धोखा फरेब चाल चरित्र चेहरा धार्मिक आडंबर सब कुछ समझ चुका था मैं किसी का गुलाम नहीं हो सकता यदि आम जनता की समस्याओं को उठाना बगावत माना जाता है । सतना विधानसभा के प्रत्याशी एवं सांसद गणेश सिंह पर हमला बोलते हुए नारायण त्रिपाठी ने कहा कि मैं सतना के सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि ऐसे नेताओं से मुक्ति पा ले । इस अपील के साथ नारायण त्रिपाठी नहीं है अभी कहा कि हमारी गणेश सिंह के साथ कोई बुराई नहीं है गणेश सिंह से मैं अभी भी बात करता हूं मेरे आज भी संबंध है मैं खुद फोन लगाता हूं लेकिन सतना के सांसद ने सतना लोकसभा में ऐसा कोई काम नहीं किया जिसे याद किया जा सके। रही बात मेडिकल कॉलेज की तो यह शंकर लाल तिवारी की दिन मेरे साथ शंकर लाल तिवारी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के यहां गए थे और शिवराज सिंह चौहान ने कहा था बाबा दिया मेडिकल कॉलेज। एक सवाल के जवाब में नारायण त्रिपाठी ने कहा कि गणेश सिंह बेहतर ढंग से जातिवाद भी नहीं चल पाए उन्होंने सिर्फ घरवाद फैलाया । यदि बेहतर ढंग से जातिवाद फैलाया होता तो मनसुख पटेल और रश्मि पटेल जैसे नेता इधर-उधर नहीं घूम रहे होते।
नारायण त्रिपाठी यहीं पर नहीं रुके उन्होंने कहा कि सांसद गणेश सिंह को तो वोट ही नहीं मांगना चाहिए । यह सब धंधा वाले लोग हैं ये सत्ता में आकर लोगों को चूसने का कार्य करते हैं । मैं भी राजनीति करता हूं लेकिन मध्य प्रदेश की धरती में मेरा कोई धंधा मेरा कोई कारोबार नहीं है । एक सवाल के जवाब में नारायण त्रिपाठी ने कहा कि जब मैं मैहर को जिला बनाने की बात की थी तो लोगों ने मजाक उड़ाया लेकिन मैहर जिला बना और मैं विंध्य का भी पुनर्निर्माण करूंगा इस संदर्भ में कई प्रदेश के कई मुख्यमंत्री से मिल चुका हू । और कुछ क्या कहा नारायण त्रिपाठी ने मीडिया से आइए सुनते हैं ।




