ताजा ख़बरें

अभय मिश्रा न घर के न घाट के

सतना। सिमरिया के पूर्व विधायक अभय मिश्रा के विरुद्ध कांग्रेस के तमाम सक्रिय नेताओं हस्ताक्षर बम फोड़ दिया है सिमरिया के तमाम नेताओं ने एक पत्र बनाए जिसमें अपने हस्ताक्षर करके प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को भेज दिया है और उसे पत्र में यह लिखा है की अभय मिश्रा को छोडक़र पार्टी जिसे भी टिकट देगी उसे व्यक्ति को चुनाव में जीता दिया जाएगा क्योंकि यह व्यक्ति भरोसे का व्यक्ति नहीं है यह सिर्फ स्वार्थ की राजनीति करता है। जैसे ही अभय मिश्रा का भारतीय जनता पार्टी में वही खाता बंद हुआ वैसे ही अभय मिश्रा ने कांग्रेस के नेताओं पर डोले डालना शुरू कर दिया लेकिन रीवा जिले के सिमरिया विधानसभा में सक्रिय तमाम नेताओं ने अपनी एक जुटता दिखाते हुई कमलनाथ को यह पत्र लिखकर कि किसी भी प्रत्याशी को टिकट दे दी जाए लेकिन अभय मिश्रा को टिकट नहीं दी जानी चाहिए सिमरिया के कांग्रेसी नेताओं की एक झुकता के चलते अभय मिश्रा का कांग्रेस में भी टिकट काटता हुआ नजर आ रहा है ऐसे में एक बात तो अच्छी हो रही है कि ऐसे दल बदलू नेताओं को राजनीति के अन्य नेता भी सबक सिखाने पर तुल गए हैं कायदे से ऐसे दल बदलूओ को तो किसी भी पार्टी को टिकट देना ही नहीं चाहिए । और यदि पार्टी टिकट दे देती है तो जनता को ऐसे नेताओं को सबक सीखकर घर बैठा देना चाहिए। फिलहाल आप यह संभावना व्यक्त की जा रही है कि अभय मिश्रा की स्थिति ठीक वही हो गई है जिस तरीके से धोबी के कुत्ते की होती है । वह ना घर का रह जाता है और ना घाट का रह जाता है।

Related Articles

Back to top button
Close