निलांशु जनता का फोन भी नहीं उठाते संजय

सतना। सतना जिले की कई सीटों पर समाजवादी पार्टी ने अपने प्रत्याशी तो घोषित किए हैं लेकिन चित्रकूट के प्रत्याशी को वहां की जनता बखूबी जानती है चित्रकूट के प्रत्याशी संजय सिंह उसे विशाल खबर के संवाददाता अनिल शुक्ला से बातचीत के दौरान चित्रकूट के प्रत्याशी संजय सिंह ने कहा कि मैं विधायक नहीं जनता का सेवक बनेगा चित्रकूट क्षेत्र 4 जून में बात है जिसका मैं पूरे मनोयोग से विकास करूंगा । एक सवाल के जवाब में संजय सिंह ने कहा की चित्रकूट विधानसभा में रामराज की खदान है पहाड़ है यदि क्षेत्र में फैक्ट्री लग जाए तो लोगों को रोजगार मिलेगा मैं ऐसा प्रयास करूंगा…
एक अन्य सवाल के जवाब में संजय सिंह ने कहा कि बड़ौदा क्षेत्र जंगली क्षेत्र है यहां से तमाम ऐसी जड़ी बूटियां निकलती है जिससे क्षेत्र के लोगों का भला हो सकता है यहां से राम पदार्थ बाहर चला जाता है लेकिन यहां के लोगों को उसका उचित लाभ नहीं मिल पाता यदि जड़ी बूटियां की कोई औद्योगिक इकाई इस क्षेत्र में स्थापित हुई तो इस क्षेत्र के आदिवासियों को भी रोजगार मिल सकेगा चित्रकूट क्षेत्र में पर्यटन की तमाम संभावनाएं हैं पर्यटन को बढ़ावा देने के हिसाब से मैं काम करूंगा।…
आप राजनीति में क्यों आए इस सवाल के जवाब में संजय सिंह ने कहा कि मैं पूर्व विधायक प्रेम सिंह को देखकर जनता की सेवा और समाज सेवा के लिए आया । आप नीलांशु चतुर्वेदी को चुनाव हारने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं इस सवाल के जवाब में संजय सिंह ने कहा कि दो बार नीलांशु को चुनाव जितवाया चुनाव जीतने के बाद नीलांशु ने आम जनता से दूरी बनाई आम जनता के कोई काम नहीं किया फोन तक उठाने का वक्त नीलक्ष्यू चतुर्वेदी के पास नहीं रहा कांग्रेस की सरकार बनी तो बालू की खदान चलने लगे। प्रेम भैया के लोगों ने कहा कि आप चुनाव लडिया इसलिए हम चुनाव लड़ रहे हैं हमारा मुकाबला किसी से नहीं है बल्कि सबका मुकाबला हमसे है जिला पंचायत सदस्य के रूप में हमने क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं का समाधान कराया है ।




