क्या नारायण नहीं लड़ेंगे चुनाव

सतना। मैहर के वर्तमान विधायक नारायण त्रिपाठी ने विंध्य जनता पार्टी के 25 रनबांकुरो को चुनावी मैदान में उतार दिया है । इस सूची में उन्होंने अपना नाम भी शामिल किया है इस सूची के मुताबिक नारायण त्रिपाठी मैहर से चुनाव लड़ेंगे लेकिन जिस तरीके से नारायण त्रिपाठी के पुत्र विकास त्रिपाठी ने मैहर विधानसभा चुनाव से अपना नामांकन दाखिल किया है उसे देखते हुए इस बात का संदेह होता है की हो सकता है नारायण त्रिपाठी मैहर से चुनाव ना लडक़र अपने बेटे विकास त्रिपाठी को ही चुनाव लड़ाए और पूरे विंध्य क्षेत्र में विंध्य जनता पार्टी का प्रचार करें। फिलहाल अभी नारायण त्रिपाठी के संबंध में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी नारायण त्रिपाठी जब तक मैहर विधानसभा से फॉर्म में भर दें और फॉर्म निकलने की तारीख तक वह अपना फार्म न निकाल लेतब तक उनके संबंध में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। पहले भी राजनीतिक विश्लेषण इस बात की संभावना व्यक्त कर रहे थे की बहुत संभव है कि नारायण त्रिपाठी के पुत्र मैहर से विधानसभा चुनाव लड़े और जिस तरीके से नारायण त्रिपाठी के पुत्र विकास त्रिपाठी ने मैहर विधानसभा से अपना परिचय दाखिल किया है उसे देखते हुए यह संभावना बढ़ जाती है कि शायद मैहर से विधानसभा चुनाव विकास त्रिपाठी ही लड़े । अभी तक मैहर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्रीकांत चतुर्वेदी बसपा के प्रत्याशी वीरेंद्र कुशवाहा बिंदी जनता पार्टी के प्रत्याशी विकास त्रिपाठी ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है कांग्रेस के प्रत्याशी धर्मेश घई और रामनिवास उरमालिया ने अभी अपना नामांकन दाखिल नहीं किया है जिस तरीके से मैहर में चुनाव लडऩे वालों की तस्वीर साफ हो रही है उसे देखते हुए तो यह लगता है कि इस बार मैहर की चुनावी लड़ाई पंच कोड़ी हो जायेगी।




