ब्रेकिंग न्यूज़

मध्यप्रदेश में 1 लोकसभा और 3 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तैयारियां शुरू, खंडवा, बुरहानपुर, निवाड़ी, सतना और अलीराजपुर से होगा अफसरों का ट्रांसफर

मध्यप्रदेश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर नियंत्रण होने के बाद चुनाव आयोग ने उपचुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. इसमें 1 लोकसभा और 3 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना बाकी है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने खंडवा-बुरहानपुर लोकसभा क्षेत्र, निवाड़ी, सतना और अलीरापुर जिला कलेक्टरों को लेटर लिखकर कहा है, 3 साल से एक ही जगह जमे अधिकारियों को हटाया जाए. इस दौरान चुनाव आयोग के तैयारी शुरू होते ही बीजेपी और कांग्रेस भी एक्शन में नजर आ रही है. वहीं, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने चुनावी क्षेत्रों के दौरे करने शुरू कर दिए हैं.

कहां कौन सी सीट है खाली

दरअसल खंडवा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के निधन के बाद यह लोकसभा सीट खाली चल रही है. कोरोना काल संकट के दौरान निर्वाचन आयोग ने खंडवा लोकसभा का उपचुनाव टाल दिया था, लेकिन इसके बाद राज्य में कोरोना वायरस के कारण निवाड़ी से कांग्रेंस विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह, जोबट से कांग्रेस विधायक कलावती भूरिया और रैगांव से बीजेपी विधायक जुगल किशोर बागरी का निधन हो गया. अब लोकसभा के साथ इन 3 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तैयारी तैयारियां शुरू हो गई हैं.

कमलनाथ पार्टी नेताओं के साथ बैठक में करेंगे उपचुनाव की तैयारी

प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ सोमवार को दिल्ली से भोपाल आ रहे हैं. वे उप चुनाव की तैयारियों लेकर 4 दिन तक लगातार बैठकें करेंगे. सूत्रों के मुताबिक कमलनाथ अगले 1 स 2 दिनों में उपचुनाव सीट के प्रभारी की जिम्मेदारी तय कर देंगे. वहीं प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष चंद्र प्रभाष शेखर का कहना है, कांग्रेस ने जिस प्लान के साथ दमोह उपचुनाव जीता था, उसी प्लान के तहत प्रदेश में होने वाले चारों उपचुनाव भी पार्टी जीत जाएगी. कमलनाथ के दौरे भी चुनाव क्षेत्रों में जल्द शुरू होने वाले हैं. इसकी योजना सोमवार से होने वाली उनकी बैठक में तैयार की जाएगी. पार्टी उपचुनाव से संबंधित क्षेत्रों के पदाधिकारियों को एक्टिव रहने के निर्देश दे चुकी है.

शिवराज करेंगे प्रदेश का दौरा, मंत्री हुए एक्टिव

सीएम शिवराज सिंह चौहान खंडवा लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाले बुरहानपुर का दौरा कर चुके हैं. 31 जुलाई को उनका निवाड़ी जाना तय है. चुनाव के मद्देनजर पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव को निवाड़ी का प्रभारी मंत्री नियुक्त किया गया है. इस दौरान वे संगठन पदाधिकारियों के अलावा अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.

Related Articles

Back to top button
Close