ताजा ख़बरें

देव तालाब सीट में होगा रोचक मुकाबला

सतना। मऊगंज जिले की देव तालाब सीट से आम जनता को रोचक और दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा राजनीति में ऐसा बहुत कम ही होता है जब सगे रिश्तेदार और परिवार आमने-सामने हो। देव तालाब सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गिरीश गौतम है जो वर्तमान में विधानसभा के अध्यक्ष और उनके विरुद्ध मुकाबले को रोचक बना रहे हैं गिरीश गौतम के भतीजे पद्मेश गौतम जिसे कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया है। पद्मेश गौतम ने जिला पंचायत के चुनाव में गिरीश गौतम के बेटे को बुरी तरह से चुनाव में पराजित किया था इसी वजह से कांग्रेस ने पद्मेश गौतम को अपना प्रत्याशी बनाया है किसी जमाने में विधानसभा के अध्यक्ष रह चुके श्रीनिवास तिवारी को गिरीश गौतम ने मनगवां से पराजित किया था उसके बाद से श्रीनिवास तिवारी फिर कोई चुनाव नहीं जीते यदि पद्मेश गौतम को जनता ने आशीर्वाद दिया तो विधानसभा अध्यक्ष रहते हुए गिरीश गौतम को पराजय का सामना करना पड़ेगा लेकिन राजनीतिक विश्लेषक कहते हैं जिला पंचायत में गिरीश गौतम के बेटे चुनाव लड़ रहे थे इसलिए जनता ने उतना खुलकर आशीर्वाद नहीं दिया था गिरीश गौतम की अलग बात है जनता को मनाने में गिरीश गौतम माहिर माने जाते हैं फिर भी मुकाबला गिरीश गौतम और पद्मेश गौतम में ही है अब देखना यह है कि जनता किसे आशीर्वाद देती है लेकिन गिरीश गौतम के भतीजे पद्मेश गौतम ने अपना नामांकन दाखिल करते वक्त मीडिया से बातचीत करते हुए आत्मविश्वास से परिपूर्ण दिखे उन्होंने न सिर्फ देव तालाब सीट जीतने का दावा किया बल्कि रीवा जिले की सभी सीट जीतने के साथ-साथ प्रदेश में सरकार बनाने का भी दावा कर दिया।

Related Articles

Back to top button
Close