सरकार ने हमेशा की चित्रकूट की उपेक्षा

सतना। चित्रकूट के वर्तमान विधायक निलांशू चतुर्वेदी ने अपना नामांकन दाखिल करने के बाद विशाल खबर से विशेष चर्चा की जब विशाल खबर के संवाददाता फिरोज खान ने नीलांशु चतुर्वेदी से पूछा कि आप किन मुद्दों के साथ चित्रकूट विधानसभा में जाने वाले हैं तो उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी का अत्याचार है और मुद्दों की भरमार है। चित्रकूट क्षेत्र की हमेशा उपेक्षा की गई है भगवान कामतानाथ और बड़े देव बाबा से यही प्रार्थना है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार को उखाड़ फेकना है और चित्रकूट के 84 कोस को व्यवस्थित करना है और चित्रकूट क्षेत्र को आगे ले जाना है। जब विशाल खबर के संवाददाता ने नीलांशु चतुर्वेदी से पूछा कि एक तरफ भाजपा है और दूसरी तरफ कांग्रेस बसपा है आप किसे चुनौती मानते हैं इस सवाल के जवाब में नीलांशु चतुर्वेदी ने कहा चुनौती तो हर चुनाव में रहती है लेकिन जिसके साथ कामतानाथ स्वामी बड़े देव बाबा और गैवीनाथ हैं सफलता वही प्राप्त करता है।
कांग्रेस पार्टी छोडक़र संजय सिंह समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं इसका आपके चुनाव पर क्या असर पड़ेगा इस सवाल के जवाब में नीलांशु चतुर्वेदी ने चतुराई के साथ बचने की कोशिश की और कहा कि हमारी लड़ाई शिवराज सिंह चौहान से है। यदि कांग्रेस की सरकार बनी तो चित्रकूट का क्या विकास करेंगे इस सवाल के जवाब में श्री चतुर्वेदी ने कहा की 2 मिनट की वार्तालाप में चित्रकूट के विकास का खाका नहीं खींचा जा सकता।




